AFG vs SL: 241 रनों पर ऑल आउट हुई श्रीलंका, अफगानिस्तान को दिया 242 रनों का टारगेट

AFG vs SL PHOTO

नई दिल्ली. क्रिकेट का महाकुंभ यानी वनडे वर्ल्ड कप में सभी टीमों ने आधे से अधिक का सफर तय कर लिया है. आज इस आईसीसी टूर्नामेंट का 40वां मुकाबला महाराष्ट्र में खेला जा रहा है. ये मैच श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच हो रहा है, जिसमें अफगानी कप्तान हसमतुल्लाह शाहीदी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और श्रीलंका को बल्लेबाजी का न्योता दिया.

22 रन पर लगा श्रीलंका को पहला झटका

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और पहला झटका 22 रनों पर लगा. पूरी श्रीलंकाई टीम 49.3 ओवर में ऑलआउट हो गई और अफगानिस्तान को जीत के लिए 242 रनों का टारगेट दिया है.

निशांका ने बनाए सर्वाधिक 46 रन

बता दें कि श्रीलंका की तरफ से सर्वाधिक रन पाथुम निशांका ने 60 गेंदों पर 46 रनों की पारी खेली. वहीं उनके बाद सर्वाधिक रन कप्तान कुशल मेंडिस के बल्ले से निकली, जिन्होंने 39 रन बनाए. उसके अलावा सदीरा ने 36, महेश तीक्षणा ने 29 रनों की छोटी लेकिन जरूरी पारी खेली.

यह भी पढ़ें- Delhi: द्वारका के रामलीला मैदान कार्यक्रम में शामिल हुए प्रधानमंत्री मोदी

फारूखी को सर्वाधिक 4 सफलता

अगर अफगानिस्तान की बात करें तो सर्वाधिक विकेट फजलख फारूखी ने 4 विकेट चटकाए. इसके अलाव मुजीब उर रहमान को 2 सफलता और अजमतुल्लाह, राशिद को 1-1 विकेट प्राप्त हुआ. पूरी श्रीलंका टीम 241 रनों पर ही ऑलआउट हो गई. अब अफगानिस्तान को जीत के लिए 242 रनों की जरूरत है.

पॉइंट टेबल में दोनों टीमों की पोजीशन

गौरतलब है कि वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान और श्रीलंका दोनों ही टीमों ने 5-5 मुकाबले खेल लिए हैं और दोनों टीमों के 2 मैच में जीत और 3 में हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि नेट रनरेट के हिसाब से श्रीलंका पांचवे तो वहीं अफगानिस्तान सातवें नंबर पर है. दरअसल श्रीलंका के पास -0.205 नेट रनरेट हैं, जबकि अफगानिस्तान के पास -0.969 नेट रनरेट है.

Exit mobile version