Stree 2 Success : ‘स्त्री 2’ की बंपर कमाई के बाद एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर अपने नए अलीशान घर में हुई शिफ्ट

'स्त्री 2' फिल्म की बेहतरीन कामयाबी के बाद श्रद्धा कपूर अपने नए घर में शिफ्ट होने जा रही हैं। उनका नया घर कआफी आलीशान है जिसमें शिफ्ट होने के बाद वे अक्ष्य कुमार की पड़ोसी बन जाएंगी।

Akshay Kumar, Shraddha kapoor, Stree-2, stree 2 shraddha kapoor, shraddha kapoor new house

Stree 2 Success : स्त्री 2 फिल्म कामयाबी की ऊंचाईयों को लगातार छूती हुई नज़र आ रही है। जब से ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई है तभी ये बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। और इसको मिली सक्सेस को एक्ट्रेस श्रद्धाकपूर काफी अच्छे अंदाज़ में इंजॉय करती नज़र आ रही हैं।

श्रद्धा के सभी फैंस को स्त्री 2 का बेसब्री से इंतज़ार था और जब उनके  इंतज़ार की घड़ी खत्म हुई तो उसके बाद से ही इसके ऑडियंस के दिलों में अपनी एक खास जगह बना ली है। और इस फिल्म ने अपनी कमाई से सारे रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया है। और फिर जब इसने बाक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया तो इसी खुशी में श्रद्धा कपूर ने भी अपने लिविंग प्लेस टको चेंज करने का मूड मना लिया। जी हां, श्रद्धा अपने नए घर में शिफ्ट होने जा रही हैं, जिसके बाद वह अक्षय कुमार की पड़ोसी बन जाएंगी।

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, श्रद्धा जल्द ही ऋतिक रोशन के जुहू स्थित सी-फेसिंग अपार्टमेंट में किराए पर रहने जाएंगी। पहले इस घर में वरुण धवन अपनी पत्नी नताशा और बेटी के साथ शिफ्ट होने वाले थे, लेकिन यह योजना अंतिम रूप नहीं ले पाई।

श्रद्धा बनी अक्ष्य कुमार की पड़ोसी 

श्रद्धा जिस अपार्टमेंट में शिफ्ट होने वाली हैं, वही बिल्डिंग अक्षय कुमार और उनके परिवार का भी घर है। यह एक शानदार डुप्लेक्स अपार्टमेंट है। श्रद्धा के प्रशंसक यह जानकर खुश होंगे कि वह अक्षय कुमार की पड़ोसी बनने जा रही हैं। फिल्म “स्त्री 2” में अक्षय कुमार ने कैमियो किया था, जिसमें वह फिल्म के अंत में एक सुपरविलेन के रूप में दिखाए गए हैं, जिनकी दहशत अगले पार्ट में दिखाई देगी।

Jaipur Kidnapping Case : नाहगढ़ में किडनैप युवक को पुलिस ने कुछ…

“स्त्री 2” के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 12 दिनों में 414.55 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। वीकडेज में भी फिल्म 10 करोड़ रुपये से अधिक कमा रही है। अगर इसी तरह की कमाई जारी रही, तो यह फिल्म 500 करोड़ के क्लब में शामिल होने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। कलेक्शन के मामले में “स्त्री 2” ने कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है और “गदर 2”, “जवान” जैसे फिल्मों को भी मात दी है।

Exit mobile version