Summer Vacation : गर्मियों में इतने दिन बंद रहेगी दिल्ली की स्कूलें, जानिए कब कब रहेगी राजधानी में छुट्टी

Summer Vacation: Delhi schools will remain closed for so many days in summer, know when there will be holidays in the capital.

नई दिल्ली। (Summer Vacation )गर्मियों की छुट्टी का इंतजार हर किसी को रहता हैं,लेकिन यह बच्चे इस समय का बेसब्री से इंतजार करते हैं। बढ़ती तापमान को देखते हुए दिल्ली शिक्षा विभाग ने स्कूलों में गर्मी की छुट्टी समेत अन्य छुट्टियों की घोषणा कर दी हैं।

इस बार इतने दिनों की Summer Vacation

शिक्षा विभाग के अनुसार इस बार 1 महीने से ज्यादा की गर्मी छुट्टी मिलेगी। स्कूल कैलेंडर के अनुसार, इस साल गर्मी छुट्टी 11 मई से शुरू हो कर 30 जून 2024 तक रहेंगी। जिसका मतलब हुआ कि इस बार छात्रों को पूरे 49 दिनों की छुट्टी मिलेगी।जारी कलेंडर के अनुसार 2024-25 सेशन में 220 दिन स्कूल खुले रहेंगे।

गर्मी छुट्टी के अलावा भी इतने दिनों की छुट्टी

जारी कैलेंडर के अनुसार Summer Vacation के अलावा भी छात्रों को छुट्टी मिलेगी। जिसमें अलग अलग अवसरों पर छुट्टी मिल रही हैं। इन छुट्टियों में

Exit mobile version