Sunil Chhetri Retirement: 20 साल का बेमिसाल करियर खत्म होने पर भावुक हुए छेत्री, ऐसा रहा आखिरी मैच

Sunil Chhetri Retirement

Sunil Chhetri Retirement: फीफा वर्ल्ड कप 2026 के क्वालीफायर्स मुकाबले में भारत और कुवैत का मैच 0-0 के साथ ड्रॉ पर खत्म हुआ है। कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में खेला गया ये मैच भारत के कप्तान सुनील छेत्री के करियर का आखिरी मैच था। गेम के बाद अन्य खिलाड़ियों ने छेत्री को सम्मानित किया। अपने आखिरी मैच में छेत्री इमोशनल नजर आए।

बता दें कि फाइनल-18 स्टेज में जाने के लिए भारत के लिए यह मैच जीतना जरूरी था। भारत अब भी अगले चरण में जा सकता है, लेकिन उसे अन्य मुकाबलों पर निर्भर रहना होगा। भारत को पहले और दूसरे हाफ में भी गोल करने के कई मौके मिले, लेकिन किसी भी मौके को भारत भुना नहीं पाया। भारत का अगला मैच 11 जून को कतर से होगा।

कुवैत के साथ चाहे भारत का मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ हो, लेकिन इसके बाद सबकी नजरें सुनील छेत्री (Sunil Chhetri Retirement) पर जा टिकीं। उन्हें भारत के पूरे स्क्वाड ने गार्ड ऑफ हॉनर भी दिया। इस दौरान वे भावुक हो गए। सुनील अपने आंसुओं पर काबू नहीं रख पाए और जर्सी से आंसू पोंछते दिखाई दिए।

बता दें कि सुनील छेत्री ने अपने अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल करियर में 151 मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने 94 गोल दागे। इसके साथ ही वह अब तक के इतिहास में भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा 4 हैट्रिक लगाने वाले खिलाड़ी भी रहे हैं। छेत्री अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल में दुनिया के चौथे सबसे ज्यादा गोल दागने वाले खिलाड़ी रहे। इस लिस्ट में उनसे ऊपर पुर्तगाल के क्रिस्टीयानो रोनाल्डो (128), ईरान के अली डाई (108) और अर्जेंटीना के लियोनल मेसी (106) रहे हैं।

यह भी पढ़ें : India Weather: मानसून को लेकर IMD का बड़ा अपडेट, गरज-चमक के साथ इन राज्यों भारी बारिश

Exit mobile version