Sushant Singh Rajput : सुशांत सिंह राजपूत की आज 38 वीं जन्मतिथि, बॉलीवुड के इस एक्टर को कितना जानते हैं आप  

Sushant Singh Rajput: Today is Sushant Singh Rajput's 38th birth anniversary, how much do you know about this Bollywood actor?

नई दिल्ली। Sushant Singh Rajput की आज 38 वीं जन्मतिथि है। बॉलीवुड का  यह  एक्टर  महज 34 साल में दुनियां को अलविदा कह गया। सुशांत की मौत आज भी एक रहस्य है। और उनके मौत पर कई किस्से सुनाए जाते हैं। कोई मानता है की उनकी हत्या कर दी गई तो कई लोग ऐसे है जिनका मानना है उन्होंने सुसाइड कर ली। लेकिन वास्तविक कारण अभी किसी को नहीं मालूम। आज उनके जन्मदिवस पर उनसे जुड़े ये किस्से जिसे हर कोई नहीं जनता है। हम आपको बताते है।

सुशांत के सपने 

अपनी  मौत से पहले सुशांत ने सोशल मीडिया पर अपनी विश लिस्ट शेयर की  थी । सुशांत के इस लिस्ट में 50 सपने थे जिसे पूरा करना उनकी  जिंदगी का मकसद था, लेकिन वो सिर्फ 11 सपने ही पूरे कर पाए। सुशांत के 39 सपने, सपने बनकर ही  रह गए। चलिए बात करते हैं  Sushant Singh Rajput के उन सपनों के बारे में जिसे सुशांत पूरा कर सके।

पूरे सपने 

आदि समेत कुल 11 सपने जो उन्होंने पूरे कर लिए।

अधूरे सपने

पवित्र रिश्ता करियर की सबसे बड़ी ब्रेक

सुशांत जब मुंबई आए उनके लिए फिल्मों का सफर आसान नहीं रहा। लेकिन उनके लिए 2009 लकी साबित हुआ। जब एकता कपूर ने स्माइल से इंप्रेस होकर उन्हें पवित्र रिश्ता में काम दिया था। इस सीरियल में वो अकिंता लोखंडे के साथ दिखे। जिसमें मानव और अर्चना की जोड़ी को दर्शकों ने बहुत पसंद किया। एकता कपूर की इस सीरियल ने उन्हें बड़ा नाम दिया। मानव के रोल के लिए सुशांत को टेलीविजन अवाॅर्ड बेस्ट मेल एक्टर और मोस्ट पॉपुलर एक्टर के अवाॅर्ड से सम्मानित किया गया था। उसके बाद उन्होंने कई सीरियल समेत फिल्मों में भी काम किया।

छोटे परदे से लेकर बड़े परदे तक दर्शकों ने  सराहा

Sushant Singh Rajput ने छोटे पर्दे और बड़े पर्दे  से लेकर ओटीटी तक उन्होंने करीब 11 फिल्मों में काम किया था। इस फिल्मों में उनकी परफॉर्मेंस को दर्शकों द्वारा खूब सराहा गया। सुशांत की पहली फिल्म काय पो चे थी और उन्होंने आखिरी दिल बेचारा में काम किया था। उनकी ये सभी फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर मौजूद हैं।

Exit mobile version