Sushant Singh Rajput की लास्ट फिल्म दिल बेचारा का अब नहीं बनेगा पार्ट-2 डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने की बड़ी अनाउंसमेंट!

छोटे पर्दे यानी टीवी इंडस्ट्री से अपने अभिनय करियर की शुरूआत करने वाले दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने बॉलीवुड में कदम रखने के बाद बड़ी

नई दिल्ली: छोटे पर्दे यानी टीवी इंडस्ट्री से अपने अभिनय करियर की शुरूआत करने वाले दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने बॉलीवुड में कदम रखने के बाद बड़ी तेजी के साथ नाम कमाया था। अपनी दमदार एक्टिंग और मेहनत के चलते सुशांत और भी कई बड़ी फिल्मों में नज़र आने वाले थे, लेकिन शायद ये किस्मत को मंजूर नहीं था।

सुशांत सिंह (Sushant Singh Rajput) की आखिरी फिल्म दिल बेचारा साल 2020 में ओटीटी पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म को सुशांत सिंह राजपूत के इस दुनिया में न रहने के बाद भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। इस फिल्म के सीक्वल को लेकर भी चर्चा हुई थी लेकिन अब फिल्म के निर्देशक मुकेश छाबड़ा ने सीक्वल बनाने का मन बदल दिया है।

मुकेश छाबड़ा के निर्देशन में बनी दिल बेचारा पहली फिल्म थी। जनवरी महीने में उन्होंने ट्विटर पर दिल बेचारा का सीक्वल बनाने के कई हिंट्स दिए थे। तब सवाल उठे थे कि फिल्म के सीक्वल में सुशांत (Sushant Singh Rajput) की जगह कौन सा अभिनेता आएगा? इन सवालों का जवाब आखिरकार मुकेश ने खुद ही दे दिया है।

फिल्म के सीक्वल के बारे में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, मैं दिल बेचारा-2 बनाने के बारे में सोच रहा था, क्योंकि यह मेरे लिए बेहद खास फिल्म है। इस फिल्म से बहुत सारी भावनाएं जुड़ी हुई हैं और निश्चित रूप से सुशांत के साथ। इसलिए मुझे एहसास हुआ कि अब उस फिल्म को नहीं छूना है। अब मैं वह फिल्म कभी नहीं करूंगा।

उन्होंने सुशांत को याद करते हुए कहा, मैं सुशांत के साथ तीन या चार और फिल्मों में काम करना चाहता था। वह मेरा सपना था, पर वह पूरा नहीं हुआ। आप भाग्य को हरा नहीं सकते। मुझे सुशांत के साथ बिताया हर पल याद है। उसका मेरी मां के साथ बैठना और खाना-खाना याद है। अब वे दोनों चले गए हैं। मुझे उन दोनों के साथ नाश्ता करना बहुत याद आता है।

ये भी पढ़ें :- Salman Khan की अपकमिंग फिल्म सिकंदर में हुई रश्मिका मंदाना की एंट्री!

सुशांत सिंह राजपूत का 14 जून साल 2020 को निधन हो गया था। सुशांत की मौत से उनके सभी चाहने वाले काफी शॉक्ड थे। उनकी मौत के एक महीने बाद यानी जुलाई, 2020 में उनकी फिल्म दिल बेचारा ओटीटी पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म में सुशांत के साथ संजना सांघी ने मुख्य भूमिका निभाई थी। दर्शकों से सुशांत की इस फिल्म को काफी प्यार मिला था।

Exit mobile version