नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) भले ही अब फिल्मों में कम नज़र आती हो, लेकिन सोशल मीडिया पर ये खूबसूरत एक्ट्रेस काफी एक्टिव रहती हैं। कई लड़कियों के लिए रोल मॉडल रही सुष्मिता एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं। दरअसल, मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के 30 साल पूरे होने के मौके पर एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर किया है।
हाल ही में सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने इंस्टाग्राम पर एक पुरानी तस्वीर पोस्ट की और इसी के साथ एक लंबा नोट भी लिखा। आपको बता दें, 21 मई साल 1994 को सुष्मिता मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी थीं। आज यानी 21 मई साल 2024 को इस खिताब को जीते हुए पूरे 30 साल हो गए हैं। इन पुरानी यादों को एक बार फिर से याद करते हुए एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर किया।
सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पुरानी तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनके साथ एक छोटी बच्ची गोद में नज़र आ रही हैं। तस्वीर में सुष्मिता बच्ची को गोद में लेकर उसे देखकर मुस्कुराते हुए दिखाई दे रही है। इस पोस्ट के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, यह छोटी लड़की, जिससे मैं एक अनाथालय में मिली थी, उसने मुझे एक 18 साल की लड़की को जीवन का सबसे मासूम लेकिन गहरा सबक सिखाया, जिसे मैं आजतक जी रही हूं। तस्वीर में कैद ये पल 30 साल पुराने हैं। मिस यूनिवर्स में भारत की पहली जीत आज पुरानी हो गई है।
ये भी पढ़ें :- बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेते हुए स्पॉट हुई कांटा लगा गर्ल Shefali Jariwala
यह कैसा सफर रहा है और अभी भी जारी है। हमेशा मेरी सबसे बड़ी पहचान और ताकत बने रहने के लिए भारत को धन्यवाद। इतने प्यार और अपनेपन के लिए फिलीपिंस को धन्यवाद। तीन दशक और आगे। आगे अपने इस कैप्शन में सुष्मिता सेन ने अपने सभी चाहने वालों का शुक्रिया अदा किया।