इस साल टी20 विश्वकप 2024 अमेरिका और वेस्टइंडीज में (England) कराया जा रहा है। अगर एक दो मुकाबलों को छोड़ दिया जाए तो, अमेरिका की पिचो पर बल्लेबाज बेबस से नज़र आ रहे हैं। आईपीएल में कई बड़े शॉट्स खेलने वाले खिलाड़ियों को इस टी20 वर्ल्ड कप में एक-एक गेंद पर रन बनाना भारी पड़ रहा है। इसके साथ ही अचानक आई बारिश के कारण भी कई बड़े मुकाबलों को रद्द भी किया जा रहा है।
अब बात कर लेते हैं 4 जून को होने वाले मुकाबले को लेकर। बीते मंगलवार यानी 4 जून को इंग्लैंड (England) बनाम स्कॉटलैंड के बीच खेला जाना वाला मुकाबला निरंतर बारिश के चलते रद्द करना पड़ा। इस मुकाबले में टॉस जीतकर स्कॉटलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, जो कुछ हद तक उनके खेमे में ही जाता दिख रहा था।
पहले 10 ओवर में स्कॉटिश टीम के ओपनर्स ने शानदार शुरूआत दिलाई। बिना कोई विकेट गवाए पहले 10 ओवर में स्कॉटलैंड का स्कोर 90 रन पर जा पहुंचा था, लेकिन इसके बाद इस शानदार शुरूआत पर बारिश के घने बादल छा गए। बल्लेबाजों के बाद ब्रिजटाउन में बादलों ने भी बरसना शुरू कर दिया। इसके बाद खेल ऐसा रुका जो शुरू ही नहीं हुआ।
ये भी पढ़ें :- T20 World Cup 2024 क्या अपने 7-0 के हार के इतिहास को आज बदलने उतरेगी आयरलैंड की टीम या टीम Team India अमेरिकी पिच पर रचेगी इतिहास ?
मैच को शुरू कराने की कई कोशिशें की गई, लेकिन बारिश ने सभी कोशिशों को बेकार कर दिया। डकवर्थ लुईस के तहत इंग्लैंड के लिए टारगेट को भी रिवाइज कर 109 रन कर दिया गया, लेकिन बारिश ने इस मुकाबले को नहीं होने दिया। नतीजतन इस मुकाबले को रद्द करना पड़ा।