नई दिल्ली: एक तरफ जहां देश में चल रहे आईपीएल के 17वें सीजन का लोग लुत्फ उठा रहे हैं तो वहीं टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के टूर्नामेंट के लिए कई देश अपनी-अपनी टीमों के खिलाड़ियों के नाम अनाउंस करने में लगे हुए हैं। मंगलवार 30 अप्रैल को टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। इस टूर्नामेंट के लिए आईपीएल में खेल रहे कई भारतीय खिलाड़ियों को जहां चांस मिला है तो वहीं कुछ को निराशा भी झेलनी पड़ी है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए जिस भारतीय टीम का ऐलान किया गया है। वह सभी 15 खिलाड़ी आईपीएल के मौजूदा सीजन में खेल रहे हैं।
इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के बाद अब 6 बार वर्ल्ड कप अपने नाम कर चुकी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने भी इस साल होने जा रहे टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। अब तक सबसे ज्यादा विश्व कप अपने नाम करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस बार टी20 विश्व कप के लिए कई शॉकिंग चेंजेस करते हुए टीम की अनाउंसमेंट की है। इस बार इस विश्व कप टूर्नामेंट के लिए मिचेल मार्श को बतौर कप्तान चुना गया है। इस बात को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड पहले ही जाहिर कर चुका था कि आने वाले टी20 विश्व कप के लिए मिचेल मार्श कप्तान होंगे।
वहीं स्टीव स्मिथ का नाम इस वर्ल्ड कप की लिस्ट में न आने से उनके सभी फैन थोड़े शॉक्ड जरूर हैं। याद हो इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने साल 2021 में यूएई में हुए टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) को अपने नाम किया था। इस बार ऑस्ट्रेलिया ने अपने अनाउंस खिलाड़ियों की इस टीम में कैमरून ग्रीन को भी शामिल किया है। करीब 18 महीनों तक टीम से बाहर रहने के बाद ग्रीन को इस टी20 वर्ल्ड कप में खेलने का बड़ा मौका दिया गया है। कैमरून ग्रीन ने अपना आखिरी टी20 मैच नवंबर 2022 में खेला था। बात अगर इस खिलाड़ी के टी20 परफॉरमेंस को लेकर करें तो, ऑस्ट्रलिया के 8 T20 मैचों में उनके 139 रन और 5 विकेट हैं।
स्टीव स्मिथ के बाद जिस खिलाड़ी के नाम को इस लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है वो है फ्रेसर मैकगर्क। इस टूर्नामेंट में मैकगर्क को जगह नहीं मिल पाई है। बता दें, कि 22 साल का ये बल्लेबाज आईपीएल में धमाल मचा रहा है। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खलते हुए मौजूदा आईपीएल सीजन में मैकगर्क ने सबसे तेज अर्धशतक लगाया है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ महज 15 गेंदों में इस खिलाड़ी ने ये कारनामा किया।
ये भी पढ़ें :- डैडी Shah Rukh Khan के बाद सुहाना खान बनी लक्स की ब्रांड एंबेसडर, स्टार किड्स में हासिल की ये बड़ी अचीवमेंट
वहीं बात ऑस्ट्रेलिया के चयनित खिलाड़ियों की करें तो, मिचेल मार्श (कप्तान) पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, एश्टन एगर, ट्रैविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, मिचेल स्टार्क, मैथ्यू वेड, एडम ज़म्पा, जोश इंग्लिस, टिम डेविड, कैमरून ग्रीन और नाथन एलिस को टीम में लिया गया है।