नई दिल्ली: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में इंग्लैंड की टीम यूएसए को हराकर इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में एंट्री करने वाली टीम बन गई है। कल यानी बीते रविवार 23 जून को इंग्लैंड और यूएसए के बीच सुपर-8 का आखिरी मुकाबला देखने को मिला।
इस मुकाबले (T20 World Cup 2024) में इंग्लैंड ने यूएसए को करारी शिकस्त देते हुए जीत दर्ज कराई। इस अहम मुकाबले में अमेरिकी टीम को इंग्लैंड ने 9.4 ओवरों में ही हार का मुंह दिखा दिया। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है।
इस जीत के साथ इंग्लैंड (T20 World Cup 2024) की टीम के एक खिलाड़ी के नाम एक और शानदार रिकॉर्ड रहा। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जॉर्डन के बॉलिंग अटैक के सामने यूएसए की टीम ताश के पत्तों जैसे ढहते हुए दिखाई दी। जॉर्डन ने 2.5 ओवर में 10 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। इसी मुकाबले में जॉर्डन ने हैट्रिक भी ली। इस हैट्रिक के साथ जॉर्डन इंग्लैंड के पहले ऐसे गेंदबाज बन गए हैं, जिसने टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक ली है। इस हैट्रिक में जॉर्डन के शिकार यूएसए के अली खान, नोस्थुश केंजिगे और सौरभ नेत्रवलकर रहे। यह टी20 वर्ल्ड कप में अब तक की 9वीं हैट्रिक है।
ये भी पढ़ें :- T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज को हराकर साउथ अफ्रीका पहुंचा सेमीफाइनल में, जीत दिलाने में बारिश का रहा अहम योगदान!
इस अहम मुकाबले में टॉस हारकर यूएसए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.5 ओवर में 115 रनों का टारगेट सेट किया। इन रनों में यूएसए की ओर से नीतीश कुमार ने 30 और कोरी एंडरसन ने 29 बनाए, लेकिन जॉर्डन की गेंदबाजी के आगे यूएसए के बल्लेबाज एक के बाद एक आउट होते चले गए और महज 18.5 ओवर में ही पूरी टीम 115 रनों पर ढेर हो गई। इस मुकाबले में इंग्लैंड की तरफ से जोस बटलर ने तूफानी पारी खेलते हुए 38 गेंदों पर नाबाद 83 रन बनाए। वहीं उनका साथ देने मैदान पर उतरे ओपनर फिल साल्ट ने 21 गेंदों पर 25 रन जड़े।