नई दिल्ली: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में इंग्लैंड की टीम ने शानदार परफॉर्म करते हुए एक नया कारनामा कर दिखाया है। बीते गुरुवार यानी 13 जून को देर रात सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में इंग्लैंड की टीम ने ओमान पर 8 विकेट से जीत दर्ज करके टी20 विश्व कप में शानदार वापसी की है।
इस मुकाबले में धमाकेदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी देखने को मिली। इंग्लैंड ने ओमान को महज 47 रनों पर ही ढेर कर दिया और 3.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत से इंग्लैंड ने ग्रुप बी में अपना नेट रन रेट यानी NRR बेहतर कर लिया है, जिसके चलते अब इंग्लैंड के लिए सुपर-8 और टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के मुकाबलों में बने रहने की उम्मीदें जाग उठी हैं।
इंग्लैंड टीम के कप्तान जॉस बटलर ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, जो एकदम सही साबित हुआ। इंग्लैंड (T20 World Cup 2024) के तेज गेंदबाजी आक्रमण ने ओमान के बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस कर दिया, मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि आदिल राशिद ने 4 विकेट अपने नाम किए। इंग्लैंड की इस बॉलिंग अटैक के आगे ओमान की टीम 13.2 ओवर में केवल सिर्फ 47 रनों पर ही सिमट गई। ओमान की तरफ से शोएब खान ने सबसे ज्यादा 11 रन बनाए।
वहीं 48 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने केवल 3.1 यानी 19 गेंदों में ही 2 विकेट के नुकसान पर 50 रन बनाकर जीत हासिल की। फिल साल्ट ने बल्लेबाजी की शुरुआत करते हुए पहली दो गेंदों पर छक्का जड़ा और तीसरी गेंद पर आउट हो गए। साल्ट के विकेट को बिलाल खान ने अपने नाम किया।
ये भी पढ़ें :- T20 World Cup 2024 पीएनजी को हराकर Afghanistan पहुंचा सुपर-8 में
दूसरे ओवर में 20 के कुल स्कोर पर विल जैक्स के 5 रन बनाकर कलिमुल्लाह का शिकार बने। इसके बाद जोस बटलर ने 8 गेंदों पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 24 रन बनाकर इस मुकाबले को जीत लिया। इस मैच में कप्तानी पारी खेलते हुए जॉस बटलर का स्ट्राइक रेट 300 का रहा। इंग्लैंड की टीम ने इस मुकाबले को सिर्फ 19 गेंदों में ही जीत लिया।