नई दिल्ली: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का हर गुजरता दिन नए-नए रोमांचक मुकाबले देकर जा रहा है। जहां एक ओर इस बार कई नई टीमों ने इस टूर्नामेंट में खेलते हुए अपने परफॉरमेंस से क्रिकेट जगत से जुड़े कई लोगों को इम्प्रेस किया है, तो वहीं इस साल का टी20 वर्ल्ड कप 2024 बिल्कुल अलग रहा है।
आज यानी गुरुवार को एक शानदार मुकाबला हुआ। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए सुपर-8 के इस मुकाबले में आखिरकार इंग्लैंड की टीम ने टी20 (T20 World Cup 2024) इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज का लगातार 8 मैचों से चला आ रहा जीत का सिलसिला रोक ही दिया। ग्रॉस आइलेट के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से शिकस्त दी।
स मुकाबले में वेस्टइंडीज (T20 World Cup 2024) की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को 181 रनों का टारगेट दिया, जिसे इंग्लैंड ने 15 गेंदें बाकी रहते हुए इस मुकाबले को जीत लिया। इस जीत के हीरो रहे फिल साल्ट और जॉनी बेयरस्टो। इंग्लैंड के इन दोनों खिलाड़ियों ने तीसरे विकेट के लिए 44 गेंदों पर 97 रनों की पार्टनरशिप की और इसी के साथ वेस्टइंडीज से इस मैच को अपने खेमें में लाकर जीत दर्ज कराई।
ये भी पढ़ें :- क्या इस टी20 वर्ल्ड कप के साथ एक नई धाकड़ टीम का उदय हो चुका है ? America को हराने में साउथ अफ्रीका के क्यों छूटे पसीने
ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए जॉनी बेयरस्टो ने 26 गेंदों पर 48 रनों की पारी खेली, वहीं फिल सॉल्ट ने 47 गेंदों पर 87 रन जड़ते हुए इस मुकाबले को वेस्टइंडीज के हाथों से पूरी तरह खींच लिया। सॉल्ट की इस आतिशी पारी में पांच छक्के और सात चौके शामिल रहे। इसके साथ ही जॉनी बेयरस्टो ने भी अपनी पारी में दो छक्के और पांच चौके लगाए। इस जीत में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर का 25 रनों का योगदान रहा।