नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया ने भी आखिरकार जीत के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में अपना आगाज कर ही दिया। आज यानी 6 जून को खेले गए मुकाबले में ओमान की टीम को 39 रनों से हराकर कंगारुओं ने इस टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत हासिल की। हालांकि इस बार टी20 विश्व कप 2024 के इस मुकाबले में भी सोच से परे ही देखने को मिला। ऑस्ट्रेलिया जैसी धाकड़ टीम ओमान के खिलाफ सिर्फ 164 रन ही बना सकी। खैर इस टूर्नामेंट ऐसा परफॉरमेंस पहली बार नहीं देखा गया है। इससे पहले भी कई बड़ी टीमों ने अपने प्रदर्शन से सबको हैरान किया है।
ब्रिजटाउन में हुए इस मुकाबले (T20 World Cup 2024) में पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट खोकर 164 रन बनाए। भले ही इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की हो, लेकिन ओमान की टीम ने अपने शानदार परफॉरमेंस से क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया। ओमान टीम की गेंदबाजी ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम के सामने काफी शानदार रही। मैच तो कंगारुओं ने जीत लिया, लेकिन इस जीत के हीरो रहे मार्कस स्टोइनिस, जिन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल किया।
स्टोइनिस ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 67 रन बनाए। इसके अलावा शानदार गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 3 विकेट अपने नाम किए। अगर ये कहा जाए कि मार्कस स्टोइनिस (T20 World Cup 2024) ने अपने शानदार प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया को बचा लिया तो कहना गलत नहीं होगा। वहीं ओमान के सबसे सफल गेंदबाज मेहरान खान रहे, जिन्होंने 4 ओवर में 38 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा गेदबाज आकिब इलियास ने भी बेहद किफायती गेंदबाजी की। अपने 4 ओवर के स्पैल में महज 18 रन देकर वह सफल रहे।
ये भी पढ़ें :- England स्कॉटलैंड के बीच खेला जाने वाला टी20 मैच चढ़ा बारिश की भेंट
आस्ट्रेलिया के बड़े प्लेयर जिनका आईपीएल सीजन-17 बेहद शानदार रहा, वो इस मुकाबले में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और 12 रन पर ही आउट हो गए। कप्तान मिचले मार्श और डेविड वॉर्नर ने साझेदारी करते हुए टीम को 50 रनों तक पहुंचाया, लेकिन इसके बाद मार्श भी 14 रनों पर मेहरान खान की गेंद पर आउट हो गए। ग्लैन मैक्सेवल इस बार भी शून्य पर ही आउट होकर डगआउट लौट गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए मार्कस स्टोइनिस ने टीम को जीत दिलाई।