नई दिल्ली: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (Lockie Ferguson) में कई टीमों का सफर अब खत्म हो चुका है। सुपर-8 की रेस से बाहर होकर कई टीमें अपने-अपने वतन लौट रही हैं। इस बार का टी20 वर्ल्ड कप काफी अलग रहा है। कहने का मतलब है। इस टी20 विश्व कप में जहां कई बड़े उलटफेर होते हुए देखे गए हैं, तो वहीं कई ऐसे रिकॉर्ड भी बने हैं, जिन्हें अभी तक बनते हुए नहीं देखा गया था।
एक बार फिर से एक नया रिकॉर्ड इस टूर्नामेंट में बना है। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक स्पेल में चार मेडन ओवर फेंकने वाले दूसरे और पुरुष टी20 विश्व कप के पहले गेंदबाज बन गए हैं।
ये कारनामा इस खिलाड़ी ने बीते सोमवार यानी 17 जून को टी20 विश्व कप 2024 में न्यूजीलैंड के आखिरी ग्रुप-स्टेज मैच में पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ कर दिखाया। अपने 4 ओवर में बिना कोई रन दिये लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) ने 3 विकेट अपने नाम कर ये शानदार रिकॉर्ड बना डाला। यह टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड का आखिरी मुकाबला था। बता दें, कि अफ़ग़ानिस्तान और वेस्टइंडीज से हारने के बाद न्यूजीलैंड की टीम सुपर-8 से बाहर हो गई थी।
लॉकी फर्ग्यूसन से पहले यह उपलब्धि हासिल करने वाले एकमात्र खिलाड़ी तेज गेंदबाज कनाडा के साद बिन जफर हैं, जिन्होंने साल 2021 में कूलिज में टी20 विश्व कप अमेरिका क्षेत्र क्वालीफायर मैच में पनामा के खिलाफ अपने 4 ओवर में बिना कोई रन दिये 2 विकेट लिये थे। वहीं बात अगर न्यूजीलैंड और पापुआ न्यू गिनी के बीच हुए मुकाबले को लेकर करें तो, इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पापुआ न्यू गिनी यानी पीएनजी की टीम 19.4 ओवर में महज 78 रनों पर सिमट गई। पीएनजी के लिए चार्ल्स अमिनी ने सबसे ज्यादा 17 रन बनाए।
ये भी पढ़ें :- T20 World Cup 2024: कनाडाई टीम का ढांढस बढ़ाने के लिए ड्रेसिंग रूम में जाकर टीम इंडिया के हेड कोच Rahul Dravid ने की तारीफ, वीडियो हुआ वायरल
न्यूजीलैंड के लिए लॉकी फर्ग्यूसन ने अपने 4 ओवर के स्पैल में बिना कोई रन दिये 3 विकेट हासिल किये। उनके अलावा ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी और ईश सोढ़ी ने 2-2 और मिशेल सेंटनर ने 1 विकेट लिया। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने 12.2 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 79 रन बनाकर मैच जीत लिया। न्यूजीलैंड के लिए डेवोन कॉन्वे ने 35 कप्तान केन विलियमसन ने नाबाद 18 और डेरिल मिचेल ने नाबाद 19 रन बनाए। पीएनजी के लिए काबुआ मोरिआ ने 2 और सेमो कामिया ने 1 विकेट लिया।