T20 World Cup 2024: कनाडाई टीम का ढांढस बढ़ाने के लिए ड्रेसिंग रूम में जाकर टीम इंडिया के हेड कोच Rahul Dravid ने की तारीफ, वीडियो हुआ वायरल

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत Rahul Dravid सुपर-8 में पहुंच चुका है। टीम इंडिया का सुपर-8 में पहुंचने से पहले इस लीग का आखिरी मुकाबला कनाडा के खिलाफ था

नई दिल्ली: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत Rahul Dravid सुपर-8 में पहुंच चुका है। टीम इंडिया का सुपर-8 में पहुंचने से पहले इस लीग का आखिरी मुकाबला कनाडा के खिलाफ था, लेकिन फ्लोरिडा में तेज बारिश के चलते ये मुकाबला न हो सका और रद्द हो गया। अब भारत की टक्कर सुपर-8 में अफ़ग़ानिस्तान से बारबाडोस में होनी है। इसके लिए भारतीय टीम बारबाडोस पहुंच चुकी है।

इस मुकाबले से पहले सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड (Rahul Dravid) का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ कनाडा के ड्रेसिंग रूम में नज़र आ रहे हैं। क्रिकेट को चाहने वाले लोग और राहुल द्रविड़ के सभी फैंस इस जेस्चर की जमकर तारीफ करते हुए नज़र आ रहे हैं।

दरअसल, इस वीडियो को बीसीसीआई ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) कनाडा टीम के ड्रेसिंग रूम में जाकर कनाडाई टीम की तारीफ करते हुए नज़र आ रहे हैं। इस दौरान द्रविड़ ये कहते हुए नज़र आ रहे है, टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करने और योगदान के लिए आपको धन्यवाद। आपने हमें भी प्रेरित किया और ये बताया कि आपको खेल से कितना लगाव है। आपने यहां तक आने के लिए जो त्याग किए, उसके लिए जितनी तारीफ की जाए, वो कम है। मैं ये कहूंगा की आप ऐसे ही तरक्की करते रहें और अपने देश में लड़कों और लड़कियों को क्रिकेट के प्रति प्रेरित करें।

ये भी पढ़ें :- फिल्मों में एक्टिंग करने के बाद अब लेखिका बनी Alia Bhatt इस नाम से लॉन्च की अपनी पहली किताब

इस दौरान कनाडा की क्रिकेट टीम ने अपनी तरफ से राहुल द्रविड़ को एक जर्सी गिफ्ट की। बता दें, कि कनाडा टी20 वर्ल्ड कप में अपने 4 मुकाबलों में से एक में जीत हासिल कर चुका है, जबकि 2 में कनाडा को हार का सामना करना पड़ा है। एक मैच बारिश के कारण रद्द करना पड़ा था।

 

Exit mobile version