नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए जब से टीम इंडिया के सेलेक्टेड प्लेयरों का ऐलान हुआ है। इसके बाद से इस सेलेक्शन को लेकर तरह-तरह की ख़बरें सामने आ रही है। रिंकू सिंह और रवि बिश्नोई को टीम में शामिल न करने पर पहले ही कई सवाल खड़े किए जा चुके हैं। 30 अप्रैल यानी बीते मंगलवार को 15 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान हुआ। अब जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं, वैसे-वैसे टी20 वर्ल्ड कप 2024 नजदीक आ रहा है, लेकिन इस टूर्नामेंट से पहले ही चयनित की गई इस टीम के कई खिलाड़ियों के मौजूदा आईपीएल में प्रदर्शन को देखकर कई सवाल खड़े किए जाने लगे हैं।
टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) के लिए चुने गए कुछ खिलाड़ियों का परफॉरमेंस इस आईपीएल में काफी निराशाजनक रहा है। इस लिस्ट में टी20 विश्व कप 2024 के लिए कप्तान बनाए गए रोहित शर्मा से लेकर उप कप्तान हार्दिक पांड्या का नाम भी शामिल है। ऐसा क्यों कहा जा रहा है अब इसके बारे में भी जान लेते हैं। दरअसल, जिस दिन टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जा रहा था, उसी दिन लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल के 17वें सीजन का मैच खेला जा रहा था।
इस मुकाबले को लखनऊ जॉयंट्स ने 4 गेंदें शेष रहते हुए 4 विकेट से जीत लिया था। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस पहले खेलते हुए सिर्फ 144 रन का स्कोर ही खड़ा कर पाई थी। मुंबई की तरफ से कैप्टन हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन इस मैच में काफी निराशाजनक रहा था। इस मुकाबले में रोहित शर्मा जहां, 5 गेंदों पर 4 रन बनाकर आउट हो गए थे, तो वहीं सूर्यकुमार यादव 6 गेंदों पर महज 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे।
हार्दिक पांडया का ये आईपीएल सीजन सबसे निराशाजनक रहा है। आईपीएल के 17वें सीजन में हार्दिक पांडया बतौर कप्तान बल्ले और बॉल दोनों से कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ खेले गए इस मुकाबले में हार्दिक पांडया ने पहली ही गेंद पर आउट होकर सभी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया था, वहीं जसप्रीत बुमराह इस मैच में एक भी विकेट अपने नाम नहीं कर पाए थे।
ये भी पढ़ें :- T20 World Cup 2024: रिंकू सिंह, रवि बिश्नोई को टीम में शामिल न करना Hardik Pandya को क्यों ले आया है सवालों में यहां जानें पूरी रिपोर्ट!
वहीं कई बड़े नामों से सजी मुंबई इंडियंस के इस आईपीएल में परफॉरमेंस को लेकर बात की जाए तो, स्टार खिलाड़ियों से सजी ये टीम आईपीएल के 17वें सीजन में कुछ भी खास कमाल नहीं दिखा पाई है। अंक तालिक में भी मुंबई इंडियंस काफी नीचे है। अब सवाल ये उठता है वर्ल्ड कप टी20 2024 (T20 World Cup 2024) से पहले ही इन चुने गए खिलाड़ियों का ऐसा परफॉरमेंस है तो क्या विश्व के शानदार खिलाड़ियों के सामने इस वर्ल्ड कप में क्या कुछ खास कमाल दिखा पाएंगे ये इंडिया के टॉप 15 खैर ये तो वर्ल्ड कप के मैच शुरू होने के बाद ही पता चल पाएगा।