एक और वाक्या इस टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में देखने को मिला है। नामीबियाई क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर डेविड वीसे ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप के मुकाबले मं नामीबिया की तीसरी हार के बाद, ऑलराउंडर ने संन्यास का फैसला लिया।
वीसे ने कहा, अगला टी20 वर्ल्ड (T20 World Cup 2024) कप अभी दो साल दूर है, मैं अभी 39 साल का हूं। इसलिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के मामले में मुझे नहीं पता कि मुझमें और कुछ बचा है या नहीं। मुझे लगता है कि नामीबिया के साथ व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए एक विशेष करियर को समाप्त करने के लिए इससे बेहतर जगह और क्या हो सकती है। मैंने उनके साथ बहुत अच्छा टाईम बिताया है और उनके लिए अपना आखिरी मैच इंग्लैंड जैसी विश्व स्तरीय टीम के खिलाफ विश्व कप में खेलना सही समय लग रहा है।
आपको बता दें, डेविड वीसे दो देशों के लिए टी20 वर्ल्ड कप खेलने वाले खिलाड़ी हैं। वीसे ने साल 2021 में साउथ अफ्रीका टीम के लिए खेलते हुए नामीबिया के खिलाफ भी मैच खेला था। वीसे ने पवेलियन लौटते समय अपना हेलमेट और बल्ला उठाकर फैंस का आभार जताया। दर्शकों के साथ-साथ साथी खिलाड़ियों ने भी खड़े होकर वीसे को विदाई दी।
ये भी पढ़ें :- T20 World Cup 2024: आयरलैंड पर जीत के साथ बाबर आजम ने तोड़ा महेंद्र सिंह धोनी का ये बड़ा रिकॉर्ड
वहीं बात अगर इस खिलाड़ी के क्रिकेट करियर को लेकर करें तो, डेविड वीसे ने 15 वनडे खेले हैं, जिनमें उन्होंने 330 रन बनाए हैं और 15 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं टी20 में 54 मुकाबलों में खेलते हुए वीसे ने 624 रन बनाए हैं। इसके साथ ही 59 विकेट लिए हैं।