नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल इन इंडिया यानी BCCI इस वर्ल्ड कप के लिए बेहतरीन टीम का सेलेक्शन कर चुकी है, लेकिन इसी बीच टी20 विश्व कप के लिए चुनी गई खिलाड़ियों की इस लिस्ट में कुछ प्लेयर्स का नाम न आने के चलते इस सेलेक्शन को लेकर सवाल उठने लगे हैं। चलिए बताते हैं आखिर किस वजह के चलते टी20 विश्व कप 2024 के लिए चयनित टीम पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं।
अपने हरफनमौला खेल से क्रिकेट प्रेमियों का ध्यान अपनी ओर खींचने वाले रिंकू सिंह और रवि बिश्नोई को टीम में जगह न दिए जाने के चलते इस सेलेक्शन पर कई सवाल खड़े किए जा रहे हैं, जिस तरह से आईपीएल के 17वें सीजन में हार्दिक पांड्या का परफॉर्मेंस रहा है, उसके आधार पर उन्हें टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) में लेने और उप कप्तान बनाने से कई क्रिकेट प्रेमी अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। इस आईपीएल में हार्दिक पांड्या का जिस तरह से परफॉरमेंस रहा है उस हिसाब से वो इस चयनित टीम डिजर्व नहीं करते हैं।
ऐसे सवाल इसलिए उठाए जा रहे हैं, क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप सिलेक्शन होने से पहले भारतीय हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा था, कि इस आईपीएल का परफॉर्मेंस टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में चयन करने का पैमाना बनेगा। अगर इस हिसाब से देखा जाए तो हार्दिक पांड्या इस आईपीएल में बल्ले और गेंद दोनों से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं। इस आईपीएल में उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। ऐसे में वह कैसे सेलेक्शन क्राइटेरिया में आ गए इस बात को लेकर कई सवाल खड़े किए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें :- T20 World Cup 2024: कहां और कब किससे भिड़ेगी टीम इंडिया यहां जानें पूरा शेड्यूल
वहीं रिंकू सिंह को टी20 वर्ल्ड कप 2024 की चयनित लिस्ट में रिजर्व कैटेगरी में रखा गया है, तो वहीं आईसीसी टी20 रैंकिंग में टॉप 10 में शामिल रवि बिश्नोई को टीम में नहीं लिया गया है। इन दोनों खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने के बाद भी टीम शामिल न करना क्रिकेट प्रेमियों को रास नहीं आ रहा है।