T20 World Cup 2024 एक बार फिर Rohit Sharma की अगुवाई में पाकिस्तान को टीम इंडिया देगी शिकस्त या बाबर रोकने में कामयाब होंगे जीत का रथ?

आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आज यानी 9 जून को इंडिया (Rohit Sharma) वर्सेस पाकिस्तान का महामुकाबला होने वाला है।

नई दिल्ली: आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आज यानी 9 जून को इंडिया (Rohit Sharma) वर्सेस पाकिस्तान का महामुकाबला होने वाला है। अमेरिका के न्यूयॉर्क में होने वाली दोनों टीमों के बीच की टक्कर पर सभी की निगाहें लगी हुई हैं। इस टी20 वर्ल्ड कप में जहां पाकिस्ताना की शुरुआत निराशाजनक रही है, तो वहीं भारत ने इस टूर्नामेंट में शानदार जीत के साथ आगाज किया है।

इस वर्ल्ड कप में रविवार शाम भारत (Rohit Sharma) और पाकिस्तान 8वीं बार आमने-सामने होंगे। इस महा मुकाबले को लेकर दोनों टीमों के फैंस में काफी एक्साइटमेंट अभी से ही देखी जा रही है। बता दें, कि वर्ल्ड कप में दोनों देशों के बीच अबतक हुए मुकाबलों के नतीजों को देखते हुए टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है।

इस मुकाबले को शाम 8 बजे से न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी स्टेडियम में खेला जाएगा। शाम साढ़े सात बजे टॉस होगा। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टीम इंडिया विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और मोहम्मद सिराज और अन्य खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेगी। वहीं पाकिस्तान की तरफ से कप्तान बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी पर सबकी निगाहें होंगी।

ये भी पढ़ें :- USA को जीत दिलाने वाले कौन हैं नीतीश कुमार, जानें इस खास रिपोर्ट में

हालांकि पिच को देखते हुए कहा जा रहा है कि इस पर बल्लेबाजी काफी मुश्किल होगी। पिच गेंदबाजों के लिए काफी मददगार मानी जा रही है। इसलिए टॉस जीतने वाली टीम फायदे में रहेगी, लेकिन इस महामुकाबले में अभी कुछ भी कहा नहीं जा सकता। ऐसा इसलिए कहा जा रहा, क्योंकि इस बार के टी20 विश्व कप 2024 में कई बड़े उलटफेर अब तक देखे जा चुके हैं।

Exit mobile version