10 साल के रिलेशनशिप के बाद Taapsee Pannu करने जा रही हैं शादी, जानें कौन होंगे दूल्हे राजा

अभी कुछ दिनों पहले ही एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी शादी के बंधन में बंधे हैं। अब ख़बर है कि एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) भी शादी करने की तैयारी में हैं।

Taapsee Pannu

नई दिल्ली: अभी कुछ दिनों पहले ही एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी शादी के बंधन में बंधे हैं। अब ख़बर है कि एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) भी शादी करने की तैयारी में हैं। तापसी के घर जल्द ही शहनाई बजने की अटकलें तेज हो गई हैं। तापसी अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड और बैडमिंटन प्लेयर मैथियास बो के साथ शादी के बंधन में बंधेंगी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, तापसी पिछले 10 साल से मैथियास बो को डेट कर रही हैं। 10 साल की डेटिंग के बाद अब तापसी (Taapsee Pannu)  ने शादी करने का फैसला किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, तापसी मार्च के अंत में शादी के बंधन में बंध जाएंगी।

माना जा रहा है कि तापसी (Taapsee Pannu) की शाही शादी राजस्थान में होगी लेकिन यह पूरी तरह से पारिवारिक समारोह होगा और किसी भी बॉलीवुड स्टार को आमंत्रित नहीं किया गया है। तापसी और मैथियास बो की शादी दो तरह से होगी। दोनों संस्कृतियों का सम्मान करते हुए तापसी मैथियास बो से ईसाई और सिख रीति-रिवाज से शादी करेंगी। बता दें, कि ये दोनों करीब 10 साल से रिलेशनशिप में हैं लेकिन उन्होंने अपने रिश्ते को गुप्त रखा। उन्हें अक्सर एक साथ स्पॉट किया जाता रहा है।

कौन हैं मैथियास बो?

मैथियास बो डेनमार्क बैडमिंटन खिलाड़ी हैं। वह साल 2015 के यूरोपीय खेलों में स्वर्ण पदक विजेता, 2012 और 2017 में दो बार के यूरोपीय चैंपियन और 2012 के समर ओलंपिक में रजत पदक विजेता थे। वह चीन के कुशान में 2016 थॉमस कप में डेनमार्क विजेता टीम में शामिल हुए थे। मैथियास बो की उम्र 43 साल है।

Exit mobile version