नई दिल्ली। 2017 के बाद से अब तक चैंपियन ट्रॉफी का आयोजन नहीं हो पाया है. अगला चैंपियन ट्रॉफी पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के मेजबानी में खेला जाएगा. इससे पहले एशिया कप टूर्नामेंट पड़ोसी मुल्क की मेजबानी में खेला गया था. इस बड़े टूर्नामेंट को लेकर काफी चर्चा हुआ था. दरअसल भारत ने पाकिस्तान में जाने से इन्कार कर दिया था. इसके बाद दो देशों संयुक्त मेजबानी में इसको खेला गया और टीम इंडिया इसका हिस्सा बना.
यह भी पढ़ें- IND vs ENG Live: टॉस जीतकर भारत ने चुनी पहले बल्लेबाजी, कप्तान रोहित का शतक
वर्ल्ड कप खेलने भारत आई थी पाक टीम
बता दें कि अब पाकिस्तान टीम को चैंपियन ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी करनी है. अब इसको लेकर फिर से चर्चाएं शुरु हो गई हैं. दरअसल जहां 2023 वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम भारत आई थी. ऐसे में कयास लगाए जा रहे ते कि टीम इंडिया भी बड़े टूर्नामेंट के लिए पड़ोसी मुल्क जा सकती है. इससे पहले बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने ऐसा इशारा दिया है, जिससे समझा जा सकता है कि, भारत इस टूर्नामेंट का हिस्सा हो सकता है.
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ये कहा
दरअसल किसी भी खेल में अगर भारत और पाकिस्तान का मुकाबला होता है, तो ये किसी भी हाईवोल्टेज शो से कम नहीं होता है, वहीं खेल क्रिकेट का हो तो रोमांच और भी ज्यादा होता है. टीम इंडिया और पाकिस्तान अब सिर्फ आईसीसी सीरीज में ही एक-दूसरे का मुकाबला करती हैं. पड़ोसी मुल्क में जाकर क्रिकेट खेलने के सवाल पर जय शाह ने कहा कि, इस चीज का फैसला आखिर मैं कैसे कर सकता हूं. आईसीसी और भारत सरकार जैसा फैसला करेंगी, सारी चीजें उसी के मुताबिक होंगी.