omg!भाई को बचाने के लिए बनी ‘बच्चन’… आलिया भट्ट के दमदार एक्शन वाली मूवी Jigra का Teaser हुआ रिलीज

आलिया भट्ट की फिल्म 'जिगरा' का टीजर Jigra Teaser रिलीज कर दिया गया है। टीजर को देखकर फैंस आलिया भट्ट की तारीफ करते नहीं रुक रहे हैं।

Jigra

Jigra Teaser:आलिया भट्ट की फिल्म ‘जिगरा’ का टीजर रिलीज कर दिया गया है। टीजर को देखकर फैंस आलिया भट्ट की तारीफ करते नहीं रुक रहे हैं।

क्या है टीजर ?

टीजर की शुरुआत में आलिया भट्ट एक रेस्तरां में बैठी नजर आती हैं। वो किसी से अपनी कहानी शेयर करती सुनाई पड़ती हैं। आलिया कहती हैं- ‘मां को भगवान ले गए, पापा ने खुद की जान ले ली, दूर के रिश्तेदार ने पनाह दी और भारी किराया वसूल किया…छोड़ो ना भाटिया साहब। कहानी बहुत लंबी है और भाई के पास वक्त बहुत-बहुत कम है।’ टीजर में आलिया जिससे ये बातें करती नजर आ रही हैं, वो एक्टर हैं, मनोज पाहवा। टीज़र मैं मनोज पाहवा का चेहरा दिखाया गया है। वहीं, मनोज पाहवा का किरदार आलिया को सलाह देता नजर आता है- ‘अरे बच्चन नहीं बनना है, बचकर निकलना है।’ इसके बाद आलिया कहती नजर आती हैं- ‘अब तो बच्चन ही बनना है।

आलिया भट्ट की मूवी जिगरा का टीजर Jigra Teaser रिलीज हो चुका है, जो युवाओं को काफी पसंद आ रहा है. क्योंकि इस टीजर में आलिया भट्ट एक्शन करते हुए नजर आ रही हैं. खास बात तो यह है कि, जिस तरीके से इसमें आलिया भट्ट द्वारा डायलॉग किया गया है, वह दर्शकों को बेहद पसंद आया, ऐसे में लोकल -18 की टीम द्वारा मेरठ के युवाओं से फिल्म के टीज़र को लेकर खास बातचीत की गई।

जानें टीजर को लेकर लड़कियों ने क्या कहानियां सुनाई

आलिया भट्ट को वह इस तरह के किरदार में देखने के लिए काफी वक्त से इंतजार कर रही थी. ऐसे में जैसे ही यह फिल्म रिलीज होगी. वह सिनेमा में जाकर इस फिल्म को देखना चाहेंगी. वहीं, अनु कहती हैं कि, आलिया भट्ट उनकी फेवरेट अभिनेत्री हैं. ऐसे में जिस तरीके से टीज़र में आलिया भट्ट के किरदार को दिखाया गया है. वह उन्हें काफी पसंद आया. ऐसे में वह अपने परिवार के साथ इस फिल्म को देखने जाएंगी।

11 अक्टूबर रिलीज होगी; प्रोडक्शन के बेनर तले बनी जिगर फिल्म 11 अक्टूबर 2024 को महानायक अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर रिलीज होगी. इस फिल्म में आलिया भट्ट, वेदांग रैना लीड रोल में हैं. वहीं, मनोज पाहवा और आदित्या नंदा भी अहम किरदार निभाते हुए आपको नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें : Bhoot Bangla की पहली झलक, Akshay Kumar और Priyadarshan की फिल्म का पोस्टर हुआ वायरल

 

Exit mobile version