रिलीज हुआ Vikrant Massey की मचअवेटेड फिल्म द साबरमती रिपोर्ट का टीजर

12वीं फेल की सफलता के बाद एक बार फिर से अभिनेता विक्रांत मेस्सी (Vikrant Massey) पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। गोधरा कांड को लेकर बनी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट का टीजर रिलीज हो गया है।

Vikrant Massey

Vikrant Massey

नई दिल्ली: 12वीं फेल की सफलता के बाद एक बार फिर से अभिनेता विक्रांत मेस्सी (Vikrant Massey) पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। गोधरा कांड को लेकर बनी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट का टीजर रिलीज हो गया है। फिल्म 3 मई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। द साबरमती रिपोर्ट के मेकर्स दिल को झकझोर देने वाली कहानी के साथ आ रहे हैं।

गोधरा कांड 27 फरवरी साल 2002 को गुजरात के गोधरा रेलवे स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस में एक भयानक घटना घटी थी। फिल्म द साबरमती रिपोर्ट के टीजर ने 22 साल तक छिपे अनजान तथ्यों की एक झलक दिखाई है। टीजर में लीड एक्टर विक्रांत मेस्सी (Vikrant Massey) राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा को दमदार कास्ट में दिखाया गया है, जो बेहद प्रभावशाली है।

ये भी पढ़ें :- जेल से बाहर आने के बाद भगवान सिद्धिविनायक का आशीर्वाद लेते दिखे Elvish Yadav

द साबरमती का टीजर उस दौरान के हालात को दर्शा रहा है। इससे पहले मेकर्स ने उन लोगों को याद करने के लिए एक वीडियो भी रिलीज किया था, जो गोधरा बर्निंग ट्रेन दुर्घटना में अपनी जान खो चुके थे। इस वीडियो ने एक इमोशनल माहौल बनाया और सच्चाई को देखने की जिज्ञासा को बढ़ा दिया है। शोभा कपूर, एकता कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन ने इसे मिलकर प्रोड्यूस किया है। अब देखना ये होगा रिलीज के बाद ये फिल्म क्या खास कमाल करने में कामयाब होती है।

Exit mobile version