Tech Ki Khabar: Laptop की बैटरी लाइफ बचाना है तो न करें यह पांच गलती, जाने क्या हैं टिप्स…

Laptop Charging

Tech Ki Khabar: अगर आप भी अपने Laptop की बैटरी लाइफ बेहतर करना चाहते हैं तो आपको कुछ बातों पर गौर करना होगा. आज, अधिकांश लैपटॉप लिथियम-आयन बैटरी के साथ आते हैं. हालांकि ऐसे Laptop की बैटरी लाइफ शुरुआत में अच्छी रहती है, लेकिन बाद में दिक्कतें शुरू हो जाती हैं. आज की रिपोर्ट में हम उन सामान्य गलतियों पर चर्चा करेंगे जिन्हें लोग आमतौर पर नजरअंदाज कर देते हैं.

Laptop को रात में न लगाए चार्ज

आमतौर पर लोग दिन में काम करते हैं और रात भर अपने लैपटॉप को प्लग में लगा छोड़ देते हैं. अगर आप भी ऐसा करते हैं तो आपको अपनी आदत बदलने की जरूरत है. यह आदत आपके लैपटॉप की बैटरी लाइफ को कम या पूरी तरह ख़त्म कर सकती है.

कही भी न करें चार्ज

अपने लैपटॉप को बंद जगह पर चार्ज करने से बचें. अपने लैपटॉप को हमेशा खुली जगह पर चार्ज करें. लैपटॉप को गर्म जगह पर चार्ज करने से बचें.

यह भी पढ़े: ‘ओवैसी की पार्टी आपसे 5 सीट पर चुनाव लड़ने के लिए टिकट मांग रही है’ इस सवाल को सुनते ही भड़के अखिलेश यादव

20-80 फीसदी तक चार्ज करें Laptop

अपने लैपटॉप की बैटरी को 20-80 प्रतिशत तक चार्ज करें. सुनिश्चित करें कि बैटरी का स्तर 20 प्रतिशत से नीचे या 80 प्रतिशत से अधिक न हो. बैटरी को 100 प्रतिशत चार्ज करने से बचें. कुछ लोगों की आदत होती है कि बैटरी फुल चार्ज होने के बाद भी लैपटॉप को प्लग में लगाए रखते हैं. यह आदत सही नहीं है.

 सही चार्जर से Laptop को करें चार्ज 

अपने लैपटॉप को किसी भी चार्जर से चार्ज करने से बचें. यदि संभव हो, तो मूल चार्जर से चार्ज करें, या ऐसा चार्जर चुनें जो आपके लैपटॉप के लिए उपयुक्त हो, यानी ऐसा चार्जर जो आपके लैपटॉप द्वारा समर्थित वाट क्षमता से मेल खाता हो.

यह भी पढ़े: फाल्गुन माह में हम क्यों मनाते हैं महाशिवरात्रि, आइए जानते हैं इससे जुड़े कुछ रोचक कथाएं..

चार्जिंग के समय न करें यूज

बहुत से लोग अपने लैपटॉप को चार्ज करते समय इस्तेमाल करते हैं, लेकिन यह अच्छी आदत नहीं है. यह बैटरी लाईफ को ख़राब कर सकता है. लैपटॉप की चार्जिंग ख़त्म होने के बाद ही उसका उपयोग करना बेहतर है.

Exit mobile version