Tech ki khabar: आज की इस आर्टिकल हम आपको WhatsApp से जुड़े कुछ जानकारी साझा करने जा रहे है. जिससे आप अपने फोटोज और वीडियोज को बड़े ही आसानी से एडिट कर सकते है. और इसी के साथ आप फोटोज को क्राप भी कर सकेंगे. इसके अलावा और भी फीचर्स के साथ स्टीकर, टेक्स्ट और फिल्टर का भी इस्तेमाल कर सकते है. आइए आज हम आपको WhatsApp पर फोटो-वीडियो एडिट करने का कुछ आसान सा तरीका बताते हैं.
स्टीकर, टेक्स्ट और फिल्टर के साथ करें एडिट
अगर मैसेजिंग एप की बात की जाएगी तो उसमें सबसे पहले WhatsApp का ही नाम आता है क्युकिं WhatsApp आज दुनिया का सबसे बड़ा इंस्टैंट मल्टीमीडिया मैसेजिंग एप बन चुका है. चाहे इसके काम्पटीशन मे कितने भी एप आ गए. WhatsApp पर हम सब फोटो, वीडियो और तमाम तरह ही फाइलों को शेयर करते हैं. कई बार हमें फोटो या वीडियो को एडिट करने की भी जरुरत पड़ती है.
कभी-कभी हमें तुरंत एडिट करने के बाद WhatsApp पर भी भेजना होता है लेकिन अनुभव न होने की वजह से हम इसे एडिट नहीं कर पाते हैं. आज की इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप WhatsApp पर वीडियो-फोटो को क्रॉप करना भी सीख सकेंगे. इसके अलावा स्टीकर, टेक्स्ट और फिल्टर के साथ एडिट भी करने में आपको काफी आसानी होगी.
आइए हम आपकों बताते WhatsApp पर फोटो-वीडियो एडिट करने का सही तरीका क्या है…
- सबसे पहले व्हाट्सएप खोलें और नीचे की दिख रहे + के साइन पर क्लिक करिए.
- इसके बाद उस फोटो या वीडियो को चुनिए जिसे आपको एडिट करना है.
- इसके बाद ऊपर दिए हुए HD के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- इसके बाद अगर आप वीडियो के किसी हिस्से को क्रॉप करना चाहते हैं तो HD वाले ऑप्शन के बगल में क्रॉप के आइकन दिखेगा.
- क्रॉप के आइकन पर क्लिक करके आप फोटो-वीडियो को एडिट कर लेंगे और रोटेट भी कर सकते है.
- अगर आप किसी फोटो-वीडियो में फिल्टर लगाना चाहते हैं तो फोटो या वीडियो को ऊपर की ओर स्वैप करिए.
- जिसके बाद आपको कई सारे ऑप्शन मिलेंगे और उनमें से किसी एक पर क्लिक करिए.
- अगर स्टीकर एड करना चाहते हैं तो फोटो-वीडियो को ऊपर की ओर स्वैप करके या फिर क्रॉप के बगल वाले स्टीकर के आइकन पर क्लिक करेंगे तो आप स्टीकर एड कर पाएंगे.
- इसी स्टेप्स को फॉलो करके आप इमोजी भी एड कर सकते हैं.