Tech ki khabar: जानिए WhatsApp पर फोटोज और वीडियोज को एडिट करने का आसान तरीका…

easy way to edit photos and videos on WhatsApp

Tech ki khabar: आज की इस आर्टिकल हम आपको WhatsApp से जुड़े कुछ जानकारी साझा करने जा रहे है. जिससे आप अपने फोटोज और वीडियोज को बड़े ही आसानी से एडिट कर सकते है. और इसी के साथ आप फोटोज को क्राप भी कर सकेंगे. इसके अलावा और भी फीचर्स के साथ स्टीकर, टेक्स्ट और फिल्टर का भी इस्तेमाल कर सकते है. आइए आज हम आपको  WhatsApp पर फोटो-वीडियो एडिट करने का कुछ आसान सा तरीका बताते हैं.

स्टीकर, टेक्स्ट और फिल्टर के साथ करें एडिट

अगर मैसेजिंग एप की बात की जाएगी तो उसमें सबसे पहले WhatsApp का ही नाम आता है क्युकिं WhatsApp आज दुनिया का सबसे बड़ा इंस्टैंट मल्टीमीडिया मैसेजिंग एप बन चुका है. चाहे इसके काम्पटीशन मे कितने भी एप आ गए. WhatsApp पर हम सब  फोटो, वीडियो और तमाम तरह ही फाइलों को शेयर करते हैं. कई बार हमें फोटो या वीडियो को एडिट करने की भी जरुरत पड़ती है.

यह भी पढ़े: Loksabha Election: समाजवादी पार्टी ने किया 11 और उम्मीदवारों का एलान, किसको कहा से मिला मौका

कभी-कभी हमें तुरंत एडिट करने के बाद WhatsApp पर भी भेजना होता है लेकिन अनुभव न होने की वजह से हम इसे एडिट नहीं कर पाते हैं. आज की इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप WhatsApp पर वीडियो-फोटो को क्रॉप करना भी सीख सकेंगे. इसके अलावा स्टीकर, टेक्स्ट और फिल्टर के साथ एडिट भी करने में आपको काफी आसानी होगी.

यह भी पढ़े: समाजवादी पार्टी को एक और बड़ा झटका, बदायू से पांच बार रहे सांसद ने दिया अपने पद से इस्तीफा

आइए हम आपकों बताते WhatsApp पर फोटो-वीडियो एडिट करने का सही तरीका क्या है…

Exit mobile version