अयोध्या । 22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर काफी तैयारियां चल रही हैं । हर जगह राम नाम की जय जयकार हो रही है जहां देखो वहां राम के आने का स्वागत किया जा रहा है। 17 जनवरी से अयोध्या में कार्यक्रम व अनुष्ठान शुरु हो गए हैं। राम मंदिर के ट्स्ट समिती ने कई दिग्गज हस्तियो को निमंत्रण दिया है जैसे- अक्षय कुमार, हेमा मालिनी, गौतम गंभीर, अमिताभ बच्चन, अनुपम खैर, मुकेश खन्ना जो शक्तिमान में भी काम कर चुके हैं। इन लोगो ने काफी बढ़ -चढ़कर हिस्सा लिया है और राम लला को लेकर बहुत खुशी जतायी है। कला, संगीत, पुलिस, सेना हर क्षेत्र को शामिल किया गया है और 4000 नामी साधु व संतो को भी बुलाया गया है।
यह भी पढ़ें- IPL 2024 : हार्दिक पांड्या का मुंबई इंडियंस में जाने पर मोहम्मद शमी का तंज, कोई फर्क नहीं पड़ता
एक्टर को रामायण से मिली पहचान
एक्टर अरुण गोविल को तो आप सब जानते ही होंगे जिन्होंने 90 के दशक की कई फिल्मो में काम किया है। जैसे, पहेली, सांच की आंच नही, राधा और सीता, सावन को आने दो, जुदाई, आदि। अरुण गोविल ज्यादातर पारिवारिक फिल्मो में ही काम करते थे। फिर उन्होंने रामानंद सागर के निर्देशित शो रामायण में राम का रोल अदा किया। जिसे टीवी पर सबसे ज्यादा देखा व पसंद किया जाने लगा। अरुण गोविल ने इस किरदार को बड़ी सच्चाई और ईमानदारी से किया जिसका फल आज आप सब देख ही रहे हैं।
रामायण धारावाहिक ने अरुण गोविल को एक अलग फेम दिया। एक इंटरव्यू के दौरान अरुण से पूछा गया कि आप का लाइफ स्टाइल कैसा है, और आप निजी जीवन में कैसे रहते हैं, उन्होने बढ़े ही सरल शब्दो में बंया किया और कहा मै एक मिडिल क्लास फैमिली से बिलोंग करता हुं जहां सुबह शाम पूजा पाठ की जाती और रामायण को पढ़ने के लिए कहा जाता था। हालांकि हम छोटे थे इतना समझ नहीं आता था लेकिन फिर भी रामायण पढ़ते थे । जहां सब लोग एक साथ लंच करते थे ज्यादा से ज्यादा समय परिवार के साथ बिताते थे और अच्छे संस्कार दिए जाते थे। जैसा मै टीवी के आगे हूँ वैसा ही टीवी के पीछे भी हूँ। ये तो सौभाग्य की बात है जो मै प्रभु श्री राम से मिलने अयोध्या आया हूँ
बिग-बॉस के विनर को भी अयोध्या में निमंत्रण
विंदू दारा सिंह को तो आप जानते ही होंगे जो बिग-बॅास सीजन 3 के विनर रह चुके हैं। विंदू ने कई फिल्मो में भी काम किया । सन्1994 में पहली फिल्म करन में लीड रोल किया और दूसरी पंजाबी फिल्म रब दियां रखन मे काम किया हैं। इसके अलावा उन्होंने कई फिल्मो में को-एक्टर का रोल अदा किया है जैसे मुझसे शादी करोगी, मैने प्यार क्यों किया, पार्टनर, किस्से प्यार करु, फोरेंसिक आदि। कई टीवी शो चंद्रमुखी, अदालत, काला साया, नच बलिये, कॅामेडी सर्कस, काला, जोर का झटका, मास्टर सैफ 2, सोनी टीवी के फेमस शो जय वीर हनुमान में वींदू दारा ने हनुमान का रोल अदा किया है। उन्हें इस शो से काफी प्रसिध्दि मिली मीडिया से बातचीत करने के दौरान उन्होंने बताया कि उन्हें अयोध्या मे हनुमान का रोल करने के लिए आमंत्रित किया गया है।
यह भी देखें- Swami Avimukteshwaranand Saraswati Interview : जगद्गुरु शंकराचार्य Ayodhya जाने के लिए हुए राजी |