J&K: पुंछ इलाके में सेना की गाड़ी पर फिर आतंकी हमला, सर्च ऑपरेशन जारी

भारतीय सेना

नई दिल्ली। घाटी में आतंकियों की सक्रियता फिर से एक बार बढ़ रही है. यहां पर सेना की गाड़ी को एक और बार निशाना बनाया गया है. दरअसल 12 जनवरी यानी शुक्रवार को सेना की गाड़ी पर आतंकी हमला हुआ है. हालांकि राहत की बात ये रही कि इसमें किसी भी जवान को नुकसान नहीं हुआ. लेकिन इस हमले के बाद यहां पर सर्च ऑपरेशन जारी शुरू कर दिया है.

यह भी पढ़ें- Bihar: लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे का फैसला तय! जानिए किस पार्टी के खाते में ज्यादा नंबर

अलर्ट मोड पर घाटी के सेना के जवान

बता दें कि हाल ही में घाटी में कुछ दिन पहले सेना के गाड़ी पर हमले हुए थे. इसमें देश के तीन सैनिक शहीद हो गए थे. वहीं आज फिर आतंकी हमले से देश के इस इलाके सुरक्षाकर्मी अलर्ट मोड पर आ गई है. शुक्रवार शाम को हुए इस वीडियो के बाद तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है.

बड़े स्तर पर चलाया जा रहा तलाशी अभियान

गौरतलब है कि मीडिया रिपोर्ट की माने तो संदिग्ध आतंकवादियों ने सेना के एक वाहन पर गोलीबारी किया. इस हमले कोभी घायल नहीं हुआ. मिली जानकारी के अनुसार तुरंत सुरक्षाकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई शुरू की. यहां पर संदिग्ध गतिविधि देखे जाने के बाद पुंछ जिले के कृष्णा घाटी में बहुत ही बड़े स्तर पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

यह भी देखें- Ayodhya Ram Mandir News : NEWS1इंडिया पर अयोध्या से महाकवरेज | Up CM Yogi | PM Modi | Ram Mandir

Exit mobile version