IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ ड्रॉ हुई टेस्ट सीरीज, पर खुश नहीं है केएल राहुल

kl rahul photo

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर है. दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई. सीरीज का शुरुआती मुकाबला मेजबान साउथ अफ्रीका जीता, जबकि दूसरा मुकाबला मेहमान भारत के पक्ष में रहा. साउथ अफ्रीका में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज को ड्रॉ कराने में कामयाब रही है, लेकिन भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज इससे खुश नहीं हैं. उनको टेस्ट सीरीज नहीं जीतने का गम है.

यह भी पढ़ें- Amethi: अमेठी में स्मृति ईरानी का बड़ा बयान, कहा- जो अन्याय के लिए जाने जाते हैं, वो ढूंढ रहे हैं न्याय

केएल राहुल ने कही ये बात

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने कहा कि, ‘मुझे लगता है कि, बल्लेबाजी और गेंदबाजी के मामले में हम टेस्ट सीरीज के पहले मैच में शत प्रतिशत नहीं थे. दरअसल टीम की अतिरिक्त धार और अतिरिक्त आक्रामकता गायब थी, लेकिन इसका श्रेय साउथ अफ्रीका भी जाता है. उन्होंने आत्मविश्वास को उस स्तर तक पहुंचने नहीं दिया.’ इसके अलावा केएल राहुल ने इस झटके से जल्दी उबरने के लिए टीम की तारीफ की.

टीम इंडिया ऐसे जीती दूसरा टेस्ट

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की. भारत ने ये मुकाबला 7 विकेट से अपने नाम किया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका 55 रनों पर ऑलआउट हो गई. जवाब में टीम इंडिया 153 रन बनाया. फिर मेजबान टीम अपने दूसरे बल्लेबाजी पारी में 176 रनों पर ऑलाउट हो गई और भारत को जीत के लिए 79 रनों का टारगेट दिया. इसके जवाब में टीम इंडिया इस लक्ष्य को 3 विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया.

यह भी देखें- Ayodhya LIVE: PM करेंगे अयोध्या में एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन का उद्घाटन | Narendra Modi | Ram Mandir

Exit mobile version