हर साल लाखों सैलानी थाईलैंड ( Thailand Tour) घूमने जाते हैं, अगर इस बार आप भी विदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यह मौका न गवाएं. क्योंकि ‘इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन’ थाईलैंड का बेहद की किफायती पैकेज लेकर आया है. जिसमें आप कुछ ही हजार रुपये का खर्च करके ही विदेश यात्रा कर सकेंगें. इस कमाल के पैकेज की शुरूआत सबसे पहले मुंबई से होगी. इस पैकेज का नाम है – Valentine’s Day Special Thailand.
इस पैकेज में आपको मुबंई से सीधे बैंकॉक जाने और आने दोनों के लिए ही फ्लाइट ( Thailand Tour ) की टिकट मिलेगी. यह टूर पूरे 5 दिन और 4 रातों का है. इस टूर में आपको बैंकॉक और पटाया की कई प्रमुख और शानदार जगहों की सैर करने का मौका मिलेगा. साथ ही साथ 3 स्टार हॉटल में ठहरने का मौका भी. इसके अलावा मील में 5 ब्रेकफास्ट, 5 लंच और 4 डिनर की सुविधा प्रदान की जाएगी.

14 फरवरी 2024 , वैलेंटाइन डे के दिन खास डिनर का आयोजन किया जाएगा. यह नहीं अगर आपकी अंग्रेजी किसी वजह से कमजोर भी है तो आपको एक गाइट भी मिलेगा. 60 साल से कम उम्र वाले लोगों को ट्रैवल इंश्योरेंस का लाभ दिया जाएगा.
इस कमाल की जगह में सफर करने के लिए आपको AC बस की सुविधा दी जाएगी. अब बात करें पैकेज में सिंगल ऑक्यूपेंसी पर आपको 67,300 रुपय् प्रति व्यक्ति, दो लोगों को लिए 58,900 रुपये और तीन लोगों के लिए 58,900 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से थाईलैंड टूर ( Thailand Tour ) के लिए पैसे देने होंगे.