नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक नाम काफी प्रख्यात है, जो आए दिन ख़बरों में बना रहता है। जौनपुर का नाम सुनते ही आप समझ गए होंगे कि जिस शख्स के बारे में हमने राग छेड़ा है वो कोई और नहीं बाहुबली धनंजय सिंह (Dhananjay Singh) ही हैं। अपहरण और रंगदारी के मामले में सात साल की सजा सुनाए जाने वाले इस बाहुबली के बारे में आज विस्तार से बात करते हैं। जानते हैं आज कैसे बना ये शख्स जौनपुर का बाहुबली। इसकी शुरूआत साल 1991 से मानी जाती है, जिसमें धनंजय सिंह के खिलाफ पहली दफा कोई मामला दर्ज हुआ था। लाइन बाजार थाने में गाली देने, संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और धमकी देने के मामले में धनंजय सिंह पर पहला मुकदमा दर्ज हुआ था। बस यहीं से एक चिंगारी के दावानल में बदलने की शुरूआत हुई।
16 जुलाई साल 1975 को जौनपुर में एक राजपूत परिवार में जन्म लेने वाले धनंजय सिंह (Dhananjay Singh) अपने शुरूआती दिनों में अपने बिजनेस और खेती से जुड़े हुए थे, लेकिन इसके बाद उनके अपराध और राजनीति में कदम रखने की कहानी शुरू हुई। जौनपुर के तिलक धारी कॉलेज में पढ़ने के दौरान धनंजय सिंह गिरोह गतिविधियों में शामिल होने लगा था और देखते ही देखते राजनीति और अपराध की दुनिया में एक नाम धनंजय सिंह उभरने लगा। 6 मार्च 2024 को जौनपुर की स्पेशल कोर्ट अपराधी से राजनेता बने पूर्व सांसद धनंजय सिंह (Dhananjay Singh) को सात साल की सजा सुनाई थी। ये सजा उन्हें चार साल पुराने अपहरण और रंगदारी के मामले में सुनाई गई थी, लेकिन 27 अप्रैल को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने धनंजय सिंह को बड़ी राहत देते हुए जमानत पर रिहा कर दिया था।
पूर्व सांसद धनंजय सिंह अभी चुनाव नहीं लड़ सकते हैं। उनके चुनाव लड़ने पर अभी कोर्ट ने रोक लगा रखी है, लेकिन अपनी तीसरी पत्नी श्रीकला रेड्डी के लिए जौनपुर में प्रचार-प्रसार करते हुए जरूर दिखाई दे सकते हैं धनंजय सिंह। श्रीकला रेड्डी धनंजय सिंह की तीसरी पत्नी है। वे तेलंगाना के सियासी परिवार से ताल्लुक रखती हैं। इनके दिवंगत पिता जितेंद्र रेड्डी तेलंगाना की हुजूरनगर विधानसभा सीट से निर्दल विधायक रह चुके हैं। श्रीकला धनंजय सिंह की तीसरी पत्नी है। धनंजय सिंह की पहली पत्नी ने आत्महत्या कर ली थी और उनकी दूसरी पत्नी डॉक्टर जागृति सिंह से उन्होने खुद तलाक ले लिया था। इसके बाद साल 2017 में पेरिस में धनंजय सिंह ने श्रीकला रेड्डी से तीसरा ब्याह रचाया था, जो अब तक चल रहा है।
ये भी पढ़ें :- T20 World Cup 2024 अफगानिस्तान की टीम से जुड़े ड्वेन ब्रावो, वर्ल्ड कप लिए देंगे प्रशिक्षण
धनंजय सिंह की तीसरी पत्नी श्रीकला ने इंटरमीडिएट की पढ़ाई चैन्नई से की है। इसके बाद हैदराबाद से उन्होंने बीकॉम की पढ़ाई की। ग्रेजुएशन करने के बाद श्रीकला अमेरिका से आर्किटेक्चर इंटीरियर डिजाइनर का कोर्स करने के बाद बिजनेस मे उतर गई। साल 2021 में श्रीकला जौनपुर के वार्ड 45 से जिला पंचायत सदस्य चुनी गई थीं।