लखनऊ। जैसे-जैसे राम मंदिर उद्घाटन की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे इसको लेकर लोगों के बयानबाजी भी सामने आ रहे हैं. 22 जनवरी को राममंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी शामिल होने वाले हैं. इसको लेकर यूपी सरकार जोर-शोर से तैयारी में जुटी हुई है. इसी बीच सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का बयान सामने आया है. उन्होंने राम मंदिर निर्माण को लेकर बड़ी बात कही है. सपा सांसद ने कहा कि जिस दिन राम मंदिर का उद्घाटन होगा, उस दिन मैं अल्लाह से बाबरी मस्जिद के वापसी का दुआ करूंगा.
ये भी पढे; राजस्थान में कांग्रेस सरकार की महात्मा गांधी सेवा प्रेरकों की भर्तियाँ रद्द, बीजेपी सरकार का फैसला
मस्जिद को ताकत की बल पर गिराया गया- शफीकुर्रहमान बर्क
अक्सर सुर्खियों में रहने वाले सपा सासंद शफीकुर्रहमान बर्क ने राम मंदिर निर्माण को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि, ‘जिस दिन राम मंदिर का उद्घाटन होगा. उस दिन मैं बाबरी मस्जिद के वापसी के लिए दुआ करूंगा. इसके बाद उन्होंने आगे कहा कि हमारी मस्जिद को ताकत की बल पर गिरा दिया गया है.’ शफीकुर्रहमान बर्क समाजवादी पार्टी से संभल सीट से सांसद हैं.
मस्जिद तोड़कर राम मंदिर बनाना इंसानियत के खिलाफ- सांसद
बता दें कि 22 जनवरी को राममंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होने वाला है. प्राण प्रतिष्ठा का शुभ काम प्रधानमंत्री मोदी के हाथों से होगा. जब इसको लेकर सपा सांसद से सवाल किया गया, तो उन्होंने बोला कि वो इस समारोह में बिल्कुल शामिल नहीं होंगे. उन्होंने आगे कहाल कि, दुनिया में सभी धर्मों को मानने वाले लोग हैं, लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ था कि मस्जिद को तोड़कर उसकी जगह मस्जिद नहीं रखी जाए, बल्कि मंदिर बनाया जाए. ऐसा करने इंसानियत के खिलाफ है. धर्म और संविधान के खिलाफ भी है.
यह भी देखें- Parliament Attack: संसद में चूक को लेकर भड़के Rahul Gandhi, Unemployment और मंगाई का उठाया मुद्दा