नई दिल्ली: एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना इस वक्त काफी चर्चा में चल रही हैं। उनके चर्चा में आने का कारण ही कुछ ऐसा है। आपको बता दें, एक डीपफेक वीडियो को लेकर रश्मिका मंदाना इंटरनेट पर काफी सर्च की जा रही हैं।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के चेहरे का इस्तेमाल कर उन्हें गलत तरीके से दिखाया जा रहा है। वायरल वीडियो में AI की डीपफेक Technology का इस्तेमाल कर किसी और लड़की के वीडियो पर रश्मिका का चेहरा लगा दिया गया है।
इस वीडियो को देखकर ये पहचान माना मुश्किल हो रहा है कि क्लिप में नज़र आ रही लड़की रश्मिका है या कोई और। रश्मिका मंदाना की इस डीपफेक वीडियो को अब तक 2.4 मिलियन लोग देख चुके हैं। इस वीडियो के सोशल मीडिया पर फैलने के बाद अब रश्मिका मंदाना का रिएक्शन सामने आया है।
इस क्लिप को बेहूदा और शर्मनाक बताते हुए रश्मिका मंदाना ने लिखा, मेरा डीपफेक वीडियो जो ऑनलाइन वायरल हो रहा है, उसके बारे में बात करते और उसे शेयर करते हुए मुझे बहुत दुख हो रहा है। ईमानदारी से कहूं तो ऐसा कुछ केवल मेरे लिए ही नहीं, बल्कि हर एक के लिए बेहद डरावना है, जो इस Technology के मिस यूज की वजह से खतरे में आ गए हैं। आज एक महिला और एक एक्ट्रेस के तौर पर मैं अपने परिवार, दोस्तों और शुभचिंतकों की आभारी हूं, जो मेरे प्रोटेक्शन और सपोर्ट सिस्टम हैं, लेकिन जब मैं स्कूल या कॉलेज में थी, तब मेरे साथ ऐसा हुआ होता तो मैं सचमुच सोच भी नहीं सकती थी कि मैं इस सिचुएशन से कैसे निपटती।
इससे पहले कि हममें से और लोग इस तरह की फेक चीजों से परेशान हों। हमें इस पर जल्द से जल्द एक्शन लेने की जरूरत है। इसके साथ ही रश्मिका मंदाना ने महाराष्ट्र की साइबर पुलिस को भी टैग किया है।
इस डीपफेक वीडियो पर अभिनेता अमिताभ बच्चन ने भी नाराजगी जाहिर की है। इस डीपफेक वीडियो पर बिग-B ने लीगल एक्शन लेने की बात कही है। इसी के साथ उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, इस पर जरूर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।
ये भी पढ़ें :- स्टार किड्स के साथ नज़र आने वाले इस लड़के की आखिर क्या है पूरी कहानी ?
इस डीपफेक वीडियो में नज़र आ रही लड़की का नाम जारा पटेल है। जारा एक ब्रिटिश इंडियन गर्ल है। जारा इंस्टाग्राम पर काफी पॉपुलर हैं। जारा अक्सर सोशल मीडिया पर हॉट वीडियोज और पिक्चर्स शेयर करती रहती हैं। इस प्लेट फॉर्म पर उन्हें 4 लाख 36 हजार लोग फॉलों करते हैं। आपको बता दें, इस डीपफेक वीडियो का ओरिजनल वीडियो 9 अक्टूबर को पोस्ट किया गया था। इसके बाद इस वीडियो को ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंट्स Technology यानी की AI के जरिए फेरबदल करके एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का चेहरा लगा दिया गया था। इस डीपफेक वीडियो को किसने बनाया है अभी तक इस बारे में खुलासा नहीं हो पाया है।