Viral Video: देश ही नहीं पूरी दुनिया में अपनी दमदार रेसलिंग के लिए मशहूर रेसलर ‘द ग्रेट खली’ (The Great Khali) के मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। कभी वो डांस करते नजर आते हैं, कभी ईंट तोड़ते,तो कभी क्रिकेट खेलते। आज उनका एक और वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह ज्योति आम्गे (Jyoti Amge) जो दुनिया कि सबसे छोटी महिला है, उसके साथ खेलते दिख रहे हैं।
हाल ही में, ज्योति आम्गे ने खली से मुलाकात की थी। इस दौरान खली ने उन्हें अपने एक हाथ से ही उठा लिया था। ज्योति भी इस दौरान खूब हंसती और शर्माती हुई नजर आईं। खुद खली ने ये वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि खली ने ज्योति को कैसे खिलौने की तरह उठा लिया और हवा में लहराने लगे। वहीं ज्योति इस दौरान खूब हंसती और खिलखिलाती नजर आईं। खली और ज्योति आम्गे का ये मस्ती वाला वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
इस वीडियो को अब तक 63.8 मिलियन यानी 6.38 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वहीं, 1.9 मिलियन लोगों ने वीडियो को शेयर किया है। खली और ज्योति के फैंस इस वीडियो (Khali Viral Video) को खूब पसंद कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : Entertainment : कुशाल टंडन ने शिवांगी जोशी के साथ कन्फर्म किया अपना रिश्ता, एक बर्थडे पोस्ट ने उड़ाए फैंस के होश