अयोध्या। यूपी के अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर निर्माण का कार्य अपने आखिरी चरण में पहुंच चुका है. यहां पर 22 जनवरी के दिन भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम किया जाएगा. इस खास प्रोग्राम के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के अध्यक्ष मोहन भागवत, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई दिग्गज कार्यक्रम में भाग लेंगे. इन लोगों को 22 जनवरी को राम मंदिर कार्यक्रम में भाग लेने के लिए निमंत्रण पत्र भेजा जा रहा है. इस निमंत्रण में बहुत सी चीजें खास हैं.
यह भी पढ़ें- Amethi: अमेठी में स्मृति ईरानी का बड़ा बयान, कहा- जो अन्याय के लिए जाने जाते हैं, वो ढूंढ रहे हैं न्याय
निमंत्रण पत्र के लिए तैयार हुई खास बुकलेट
बता दें कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भाग लेने के लिए देश भर के दिग्गजों को एक खास बुकलेट(पुस्तिका) दी जा रही है. इस बुकलेट को संकल्प का नाम दिया गया है. साथ ही इसके कवर पेज के बाद भूमिका लिखी हुई है. 22 जनवरी के दिन राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा जीतना भव्य होने वाला है, उतना ही ज्यादा भव्य इसका निमंत्रण पत्र बनाया गया है. दरअसल इसके कवर पेज पर राम मंदिर का चित्र उकेरा गया है, जबकि अंदर प्रभु श्री राम का बाल रूप है.
निमंत्रण पत्र में देवरहा बाबा का जिक्र
गौरतलब है कि 22 जनवरी के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए तैयार किए गए निमंत्रण पत्र पर राम मंदिर आंदोलन के नायकों, संतों और प्रमुख लोगों के बारे में जानकारी दी गई है. इसमें देवरहा बाबा की तस्वीर भी है. खास बात ये है कि सदियों बाद ऐसा निमंत्रण पत्र बनाया गया है, जिसमें अपूर्व, अनादिक निमंत्रण लिखा है. लिफाफे के अंदर मंदिर के चित्र के साथ कमल पुष्प पर धनुर्धारी श्री राम का चित्र उकेरा गया है.
यह भी देखें- Ayodhya LIVE: PM करेंगे अयोध्या में एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन का उद्घाटन | Narendra Modi | Ram Mandir