मर्डर की हिट जोड़ी एक बार फिर पर्दे पर आएगी नज़र! मल्लिका शेरावत संग काम करने पर Emraan Hashmi ने जताई खुशी

भीगे होंठ तेरे प्यासा दिल मेरा, लगे अब्र सा मुझे तन तेरा। 2 अप्रैल साल 2004 को मर्डर (Emraan Hashmi) फिल्म रिलीज हुई थी। इस फिल्म की कहानी के साथ

नई दिल्ली: भीगे होंठ तेरे प्यासा दिल मेरा, लगे अब्र सा मुझे तन तेरा। 2 अप्रैल साल 2004 को मर्डर (Emraan Hashmi) फिल्म रिलीज हुई थी। इस फिल्म की कहानी के साथ-साथ इसके गानों ने जो धमाल मचाया था, उसे भुलाया नहीं जा सकता। आज भी मर्डर के गानों को काफी पसंद किया जाता है। इस फिल्म में पहली बार साथ में काम करके इमरान हाशमी और मल्लिका शेरावत की जोड़ी काफी हिट हो गई थी।

फिल्म के गाने और दोनों (Emraan Hashmi) के बीच की केमिस्ट्री आग लगाने वाली थी। लेकिन बाद में उन्होंने साथ काम नहीं किया। फिल्म के दौरान ही उनका झगड़ा हो गया और उसके बाद उन्होंने एक-दूसरे की शक्ल तक नहीं देखी। कुछ दिनों पहले एक इवेंट में दोनों 20 सालों बाद एक-दूसरे से मिलते हुए नज़र आए, जिसके बाद दोनों को लेकर मीडिया में काफी ख़बरें चलाई गई।

इन दोनों स्टार्स को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है, जिसमें इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) ने मल्लिका के साथ दोबारा काम करने की इच्छा जताई है। एक इंटरव्यू में इमरान हाशमी ने कहा, तब हम जवान थे और बेवकूफ थे। आप जिंदगी के उस पड़ाव पर हैं जब आपकी निर्णय लेने की क्षमता सीमित है और आप बहुत जल्दी गुस्सा हो जाते हैं। कुछ बातें उन्होंने मुझसे कही और कुछ बातें मैंने उनसे कही लेकिन अब सबकुछ बदल चुका है। इतने सालों बाद उनसे मिल कर अच्छा लगा। वह दोबारा मल्लिका के साथ काम जरूर करना चाहेंगे।

ये भी पढ़ें :- काली डायन, काली कलूटी और अंधेरे में भी नहीं दिखती जैसे कमेंट करने वालों पर भड़की बिग बॉस ओटीटी-3 की एक्स कंटेस्टेंट Poulomi Das

आपको बता दें, इमरान हाशमी वेब सीरीज शोटाइम के दूसरे सीजन में नज़र आएंगे। यह सीरीज 12 जुलाई को हॉटस्टार पर रिलीज होगी। इससे पहले वह टाइगर-3 में नज़र आए थे। मल्लिका भी पर्दे पर वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इमरान हाशमी और मल्लिका शेरावत के फैंस उन्हें फिर से स्क्रीन पर एक साथ देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं।

Exit mobile version