नई दिल्ली: अभी कुछ दिनों पहले ही सोशल मीडिया पर मशहूर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) की शादी की ख़बरें तेजी से वायरल हुई थी। इन ख़बरों में पंजाबी सिंगर निशा बानो की एक तस्वीर काफी चर्चा में रही थी। वायल होती ही इन तस्वीरों को देखकर तो कुछ मीडिया पोर्टल्स ने ये तक दावा कर दिया था कि निशा और दिलजीत ने मीडिया की नज़रों से छिपकर शादी कर ली है और इन दोनों का एक बेटा भी है। इन ख़बरों पर ज्यादा हाई बज बनने के बाद निशा बानो ने इसकी सच्चाई सामने रखते हुए इन्हें झूठ बताया था।
इन वायरल हुई ख़बरों को लेकर अब इन्हें पब्लिसिटी स्टंट बताया जा रहा है। दरअसल, जल्द निशा बानो दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) की अपकमिंग फिल्म अमर सिंह चमकीला में नज़र आने वाली हैं। इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा। अपनी सिंगिंग और एक्टिंग से निशा बानो ने अब तक दर्शकों को काफी एंटरटेन किया है, लेकिन अब निशा बानो ने बॉलीवुड की तरफ अपना रुख कर लिया है। इस फिल्म से निशा अपना बॉलीवुड डेब्यू भी करने जा रही हैं।
ये भी पढ़ें :- कंगना रनौत और गोविंदा के बाद अब क्या Kriti Sanon भी करने जा रही हैं राजनीति में एंट्री ? यहां देखें पूरी रिपोर्ट
अब ये जान लीजिए पब्लिसिटी स्टंट क्या होता है और कैसे और कौन तैयार करता है। जब भी किसी सेलिब्रिटी की कोई फिल्म रिलीज होने की कगार पर रहती है, तो उनकी पीआर टीम यानी पब्लिक रिलेशन इस काम पर लग जाती है। उनका मकसद अपने क्लाइंट को ज्यादा से ज्यादा ख़बरों में बनाए रखना होता है। फिर चाहे वो सोशल मीडिया के जरिये हो या फिर पैपराजीस से स्पॉट करवाना हो। इसमें कई तरह की ख़बरें वायरल की जा सकती हैं जैसे अफेयर की ख़बरें, फेक शादी की ख़बरें और भी कई ऐसे ही मुद्दों पर पीआर टीम काम करती है।