नई दिल्ली। वनडे वर्ल्ड कप के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है. श्रृखंला का पहला मुकाबला 23 नवंबर को खेला गया, जिसमें भारत ने जीत दर्ज की, वहीं दूसरा मैच 26 नवंबर को केरल के तिरुवंतपुरम में स्थित ग्रीन फिल्ड स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां पर भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम का आमना-सामना होने वाला है.
सूर्यकुमार के कंधों पर सीरीज की जिम्मेदारी
बता दें कि इससे पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 23 अक्टूबर यानी शुक्रवार को खेला गया. वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया पहली बार टी-20 सीरीज खेल रही है. इस मैच में कप्तानी की जिम्मेदारी स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव को मिली है. उन्होंने कप्तानी पारी खेलते हुए भारतीय क्रिकेट टीम को शानदार जीत दिलाई है.
यह भी पढ़ें- केंद्रीय रक्षा मंत्री एवं बीजेपी नेता राजनाथ सिंह का बड़ा दावा, राजस्थान, एमपी और छत्तीसगढ़ में जीत रही है बीजेपी
पहला मैच 2 विकेट से जीती टीम इंडिया
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है. पहले मैच में टीम भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया. पहले बैटिंग करते हुए कंगारू टीम ने भारत के सामने 3 विकेट के नुकसान पर 208 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश इंग्लिश शतक जड़ा. इस मैच को भारत ने 2 विकेट से जीत लिया.
टी-20 सीरीज के लिए भारत का टीम स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और मुकेश कुमार.