नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इस समय साउथ अफ्रीका दौरे पर है. दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. श्रृखंला का शुरुआती मुकाबला खेला जा चुका है. इसमें भारतीय क्रिकेट टीम को बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा है. वहीं अब दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला 3 जनवरी से खेला जाएगा. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इस मैच को जीतने के इरादे से उतरेंगे.
यह भी पढ़ें- Amethi: अमेठी में स्मृति ईरानी का बड़ा बयान, कहा- जो अन्याय के लिए जाने जाते हैं, वो ढूंढ रहे हैं न्याय
साउथ अफ्रीका से एक पारी और 32 रन से हारा भारत
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा पांच दिवसीय टेस्ट मुकाबला 3 से 7 जनवरी तक खेला जाएगा. ये मैच साउथ अफ्रीका के न्यलैंड क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. सीरीज के पहले टेस्ट मैच में मेजबान साउथ अफ्रीका ने शानदार जीत दर्ज की थी. दरअसल पहले मुकाबले में टीम इंडिया को एक इनिंग 32 रन से हार का सामना करना पड़ा था.
दूसरे टेस्ट के लिए गावस्कर ने चुनी थी प्लेइंग-11
भारतीय क्रिकेट टीम को दूसरा टेस्ट मुकाबला 3 जनवरी से खेलना है. इसके लिए पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने टीम की प्लेइंग-11 चुनी है. इसमें उन्होंने दो सुझाव दिए हैं. पहला अगर रवींद्र जडेजा फीट नहीं होते हैं, तो रविचंद्र अश्विन को टीम में जगह देने की बात कही, वहीं दूसरा प्रसिद्ध कृष्णा की जगह मुकेश को कुमार को प्लेइंग-11 में रखने की बात कही.
इस स्टार खिलाड़ी ने टेस्ट-वनडे से लिया संन्यास
ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी डेविड वॉर्नर ने टेस्ट से संन्यास लेने का ऐलान पहले ही किया था, अब स्टार खिलाड़ी टेस्ट के साथ ही वनडे से भी संन्यास की घोषणा कर दी है. पाकिस्तान के खिलाफ तीसरा टेस्ट उनका आखिरी मुकाबला होने वाला है. दरअसल डेविड वॉर्नर ने संन्यास लेने की बात पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही.
यह भी देखें- Ayodhya LIVE: PM करेंगे अयोध्या में एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन का उद्घाटन | Narendra Modi | Ram Mandir