Gullak Season 4: फिर खनकी TVF की गुल्लक, रिलीज हुआ ट्रेलर, इस तारीख को OTT पर होगी स्ट्रीम

the-trailer-of-gullak-season-4-has-been-released-on-19-may-2024

Gullak Season 4 Trailer: एक बार फिर ओटीटी पर TVF की गुल्लक की खनक सुनाई देने वाली है। साल 2019 में शुरू हुई गुल्लक ने दर्शकों के मन पर एक अलग छाप छोड़ी है। ये कहानी एक मिडिल क्लास परिवार की रोजमर्रा की चीजों पर आधारित है, जिसे मजेदार अंदाज में पेश किया गया है। पहले सीजन की कामयाबी के बाद इसका दूसरा और तीसरा सीजन रिलीज किया गया। अब 2024 में इसका चौथा सीजन रिलीज होने वाला है।

बता दें कि 19 मई 2024 को ‘गुल्लक सीजन 4‘ (Gullak Season 4 Trailer) का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस बार की कहानी अमन के इर्द-गिर्द घूमती दिखाई देगी। एडल्टिंग के दौरान किस तरह वह गलत रास्ते की ओर बढ़ रहा है। अमन की कहानी में इस बार एक नया मोड़ आने वाला है, जिससे कहानी और भी ज्यादा मजेदार होने वाली है।

परिवार उसे पटरी पर लाने का प्रयास करने में जी तोड़ मेहनत करेगा। अन्नू का लव एंगल भी दिखाई देने वाला है। ट्रेलर में देखा जा सकता है कि वह ऑफिस में एक लड़की के प्यार में पड़ जाता है। ट्रेलर देख कहना गलत नहीं होगा कि इस बार भी मिश्रा परिवार खट्टी-मीठी बातों से दर्शकों को गुदगुदाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा।

हेली शाह भी होंगी इस सीजन का हिस्सा 

इस सीजन में हेली शाह (Helly Shah) की एंट्री हुई है। वह साल 2022 में कान्स (Cannes 2024) में जलवा बिखेर चुकी हैं। बाकी सारी पिछली कास्ट ही दिखाई देगी। अमन का किरदार हर्ष मायर, वैभव राज अन्नू, जमील खान संतोष मिश्रा और शांति गीतांजलि कुलकर्णी बनी हैं। इसके अलावा सुनीता राजवार भी मुख्य भूमिका में हैं। 7 जून से ये सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव (Gullak 4 on OTT) पर रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें : 4 दिन बाद सिनेमाघरों में नरसंहार करने आ रहे हैं Bhaiyya Ji, फैंस में बढ़ी उत्सुकता

Exit mobile version