Janhvi Kapoor की अपकमिंग फिल्म उलझ का ट्रेलर हुआ रिलीज

जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) बॉलीवुड की उभरती हुई एक्ट्रेस है। अभी कुछ महीनों पहले ही उनकी फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही रिलीज हुई थी

नई दिल्ली: जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) बॉलीवुड की उभरती हुई एक्ट्रेस है। अभी कुछ महीनों पहले ही उनकी फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। इस फिल्म को करने के बाद अब जान्हवी कपूर अपनी न्यू अपकमिंग फिल्म उलझ को लेकर चर्चा में बनी हुई है।

जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) की इस फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है। उलझ में जान्हवी कपूर का एकदम अलग अंदाज नज़र आ रहा है। बात अगर इस फिल्म के ट्रेलर को लेकर करें तो, इसकी शुरुआत सस्पेंस भरे सीन्स से होती है, जिसमें शक जताया जाता है कि भारत की खुफिया जानकारी लीक हो रही है। इसके बाद उलझ के इस ट्रेलर में जान्हवी कपूर की एंट्री होते हुए दिखाई गई है।

ये भी पढ़ें :- इस्कॉन टेंपल में गरीब बच्चों को खाना खिलाते नज़र आई Kim Kardashian नेक काम देख लोगों ने बांधे तारीफों के पुल

इस फिल्म में जान्हवी कपूर के किरदार का नाम सुहाना भाटिया है। इस किरदार को सेंट स्टीफन और हार्वड यूनिवर्सिटी से पढ़ा हुआ दिखाया गया है, जो सबसे युवा डिप्टी हाई कमिश्नर है। आगे और जानने के लिए आपको इस ट्रेलर को देखना ही पड़ेगा।

Exit mobile version