Bollywood news: Ajay Devgan और अनीस बज्मी की एक पुरानी फिल्म, जिसका नाम ‘नाम’ है, सालों तक अटकी रही और अब इसे आखिरकार 10 साल बाद रिलीज किया जा रहा है। यह फिल्म 22 नवंबर को सिनेमाघरों में आएगी।
‘सिंगम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’ का बॉक्स ऑफिस पर क्लैश
इस साल दीवाली पर अजय देवगन और अनीस बज्मी दोनों की ही फिल्में रिलीज हो रही हैं। अजय देवगन और रोहित शेट्टी की ‘सिंगम अगेन’ और अनीस बज्मी की ‘भूल भुलैया 3’ दीवाली पर सिनेमाघरों में दस्तक देंगी। ‘सिंगम अगेन’ में अजय देवगन, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, दीपिका पादुकोण, और करीना कपूर जैसे स्टार्स नजर आएंगे। वहीं, अनीस बज्मी की ‘भूल भुलैया 3’ में कार्तिक आर्यन लीड रोल में हैं।
फिल्म ‘नाम’ क्यों अटकी रही?
‘नाम’ फिल्म की शूटिंग साल 2014 में पूरी हुई थी, जिसमें अजय देवगन, भूमिका चावला और समीरा रेड्डी मुख्य किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म को अनीस बज्मी ने निर्देशित किया है। फिल्म का प्रोडक्शन अनिल रूंगटा ने किया था। लेकिन अचानक एक प्रोड्यूसर की मृत्यु हो जाने से फिल्म की रिलीज टल गई थी। इसके बाद फंड्स और डिस्ट्रीब्यूशन से जुड़ी दिक्कतें भी सामने आईं, जिससे फिल्म लंबे समय तक रिलीज नहीं हो सकी।
अब रिलीज के लिए तैयार है ‘नाम’
हालांकि, अब मेकर्स को फिल्म के लिए नए डिस्ट्रिब्यूटर्स और फाइनेंसर्स मिल गए हैं, इसलिए इसे 22 नवंबर को सिनेमाघरों में लाने की तैयारी की जा रही है। दर्शक अब इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि अनीस बज्मी और अजय देवगन की जोड़ी ने पहले भी कई हिट फिल्में दी हैं जैसे ‘हलचल’, ‘प्यार तो होना ही था’ और ‘दीवानगी’।
पहले आएगा ‘सिंगम’ का धमाका
‘नाम’ की रिलीज से पहले दर्शक अजय देवगन को फिर एक बार बाजीराव सिंघम के रोल में देख सकेंगे। ‘सिंगम अगेन’ का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है और इसमें कई बड़े सितारे शामिल हैं।
यह भी पढ़े: Madhya Pradesh : हिम्मत की भी देनी पड़ेगी दात, पुलिस की गश्त करने वाली चीता बाइक को ही उठा ले गए चोर
दीवाली पर रोमांचक मुकाबला
अजय देवगन और अनीस बज्मी की फिल्मों के बीच दीवाली पर रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा। बॉक्स ऑफिस पर ये दोनों फिल्में एक-दूसरे को टक्कर देंगी।