Ayodhya: खत्म होने जा रहा है अयोध्या में 500 सालों का इंतजार- सीएम योगी

सीएम योगी photo

अयोध्या। रामनगरी अयोध्या में पीएम मोदी ने अयोध्यावासियों को करीब 15 हजार करोड़ के कुल 46 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया है. इस दौरान उन्होंने यहां पर भव्य रोड शो किया, जो महर्षि वाल्मीकी एयरपोर्ट से अयोध्या धाम तक था. इस दौरान उनका भव्य स्वागत किया गया. अयोध्या में सीएम योगी ने भाषण दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अयोध्या में 500 सालों का इंतजार खत्म होने जा रहा है.

यह भी पढ़ें- Ayodhya: प्रधानमंत्री मोदी का मुस्लिम समाज के लोगों ने भी किया स्वागत, रोड शो के दौरान बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी ने बरसाए फूल

नए भारत के नई अयोध्या के दर्शन

बता दें कि सीएम योगी अयोध्या में अपने भाषण के दौरान कहा कि यहां पर 500 सालों का इंतजार खत्म होने जा रहा है. पीएम मोदी के कर कमलों से 22 जनवरी के दिन प्रभु श्री राम अपने मंदिर में विराजमान होने वाले हैं. श्रीराम के आगमन से पहले पीएम मोदी का संकल्प था कि अयोध्या को दुनिया की सुंदरतम नगरी के रूप में स्थापित करेंगे. यहां पर आज जिस भव्यता के साथ अयोध्या वासियों ने पीएम का स्वागत किया है, वो हमे नए भारत की नई अयोध्या की दर्शन कराता है.

पीएम बनने के बाद रामनगरी तीसरी बार पहुंचे मोदी

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी 2014 के बाद कुल तीन बार अयोध्या का दौरा कर चुके हैं. इसमें सबसे पहले वो 5 अगस्त 2020 को भगवान राम मंदिर भूमि के पूजन समारोह में शामिल हुए थे. इसके बाद वो 23 अक्टूबर 2022 को यहां के भव्य दीपोत्सव में भी शामिल हुए थे. अब पीएम तीसरी बार 30 दिसंबर 2023 यानी आज अयोध्या आए हैं. उनकी सुरक्षा का खास ध्यान रखा गया है. पूरे अयोध्या शहर की निगरानी ड्रोन के माध्यम से की जा रही है. उनकी सुरक्षा में चूक नहीं हो इसलिए पूरे शहर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है.

यह भी देखें- Ayodhya LIVE: PM करेंगे अयोध्या में एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन का उद्घाटन | Narendra Modi | Ram Mandir

Exit mobile version