इंतजार की घड़ी होगी खत्म आज मिलेगा Bigg Boss Ott-3 को अपना नया विनर

जी हां बिग बॉस ओटीटी-3 (Bigg Boss Ott-3) अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। आज-2 अगस्त को इस रियलिटी शो का ग्रैंड फिनाले होने जा रहा है।

नई दिल्ली: जिस घड़ी का बिग बॉस के चाहने वाले कई दिनों से इंतजार कर रहे थे, वो आज खत्म होने जा रहा है। जी हां बिग बॉस ओटीटी-3 (Bigg Boss Ott-3) अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। आज-2 अगस्त को इस रियलिटी शो का ग्रैंड फिनाले होने जा रहा है। शो के सभी चाहने वाले अपने-अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को विजेता बनाने के लिए जमकर वोटिंग करने में लगे हुए हैं।

रणवीर शौरी, नेजी और सना मकबूल के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही है। बिग बॉस ओटीटी-3 (Bigg Boss Ott-3) में विशाल पांडे के बाहर होने के बाद इस शो फॉलो कर रहे काफी लोगों को शॉक्ड लगा था। शिवानी कुमारी, लवकेश कटारिया के बिग बॉस के घर से आउट होन के बाद उनके फैंस काफी निराश हुए थे। इन तीनों कंटेस्टेंट्स को टॉप-5 क लिए स्ट्रॉन्ग दावेदार माना ज रहा था।

खैर अब ये तीनों तो शो का पार्ट नहीं रहे। अब ट्रॉफी और ईनामी राशि के लिए रणवीर, सना, नेजी, साई केतन राव और कृतिका मलिक के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है। 43 दिनों तक चले बिग बॉस ओटीटी-3 (Bigg Boss Ott-3) का आज यानी 2 अगस्त को ग्रैंड प्रीमियर किया जाएगा। आज रात 9 बजे जियो सिनेमा ऐप पर आप इस ग्रैंड प्रीमियर को शुरु किया जाएगा।

ये भी पढ़ें :- कैंसर से जंग के बीच Hina Khan ने बिन बालों के साथ शेयर किया इमोशनल वीडियो, फैंस की आंखें हुई नम!

अब ये भी जान लीजिए, इस बार बिग बॉस ओटीटी के सीजन 3 की ईनामी राशी क्या रखी गई है, जो भी इस शो को जीतेगा उसे 25 लाख रुपये की ईनामी राशी के साथ बिग बॉस ओटीटी-3 की चमचमाती टॉफी दी जाएगी। वहीं बात सोशल मीडिया पर चल रहे ट्रेंड को लेकर करें तो, सना मकबूल के जीतने के ज्यादा दावे किए जा रहे हैं। उनके फैंस का मानना है सना ने पूरे सीजन अपनी बात को सही तरीके से रखा है। इसलिए उन्हें इस सीजन का विनर होना चाहिए। वेल ये तो आज रात को ही पता चल पाएगा कि कौन होगा बिग बॉस ओटीटी-3 का नया विनर।

Exit mobile version