नई दिल्ली: लोगों के बीच सबसे ज्यादा देखे जाने वाला शो बिग बॉस (Bigg Boss) का हर सीजन अपने में अलग रहता है। 28 जनवरी को पूरे 104 दिनों के लंबे इंतजार के बाद बिग बॉस के सीजन 17 को विनर मिला। मुनव्वर फारूकी ने सीजन 17 का खिताब अपने नाम किया। टीवी की फेमस बहू अंकिता लोखंडे को हराकर मुनव्वर ने सीजन 17 की ट्रॉफी अपने नाम की।
कुछ लोग इस जीत का जश्न मनाने में लगे हुए थे तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी थे जो अंकिता के हारने से काफी नाराज थे लेकिन आपको बता दें, ऐसा पहली बार नहीं है जब टीवी की बहू को हराकर कोई बिग बॉस (Bigg Boss) का विनर बना है। इससे पहले भी बिग बॉस के कई सीजनस में ऐसा देखा जाता रहा है। पिछले सीजन में MC Stan की हुई थी जीत। जहां हर कोई उडारिया फेम प्रियंका चाहर चौधरी को शो का विनर मान रहा था वहीं MC की जीत ने सभी को शॉक्ड कर दिया था। हालांकि कई सीजनों की तरह MC Stan के जीतने पर भी कई सवाल खड़े हुए थे लेकिन बिग बॉस (Bigg Boss) को अपना विनर मिल चुका था। प्रिंस नरूला भी रहे हैं शो के वीजेता, तो वहीं गौतम गुलाटी समेत ये मेल स्टार्स भी टीवी की मशहूर बहुओं को हराकर घर ले गए हैं बिग बॉस की टॉफी। चलिए आपको बताते हैं टीवी की मोस्ट पॉपुलर बहुओं को हराकर बिग बॉस की टॉफी जीतने वाले विनर्स के बारे में।
प्रिंस नरूला सीजन 9
प्रिंस नरूला ने सीजन 9 का खिताब अपने नाम किया था। घर में कई कंटेस्टेंट के साथ लड़ाईयां कर और अपनी गेम को सही से खेल कर प्रिंस नरूला ने बिग बॉस की सीजन जीता था।
सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस 13
सिद्धार्थ शुक्ला एक ऐसा नाम है जिन्हें अब भी बिग बॉस के घर में याद किया जाता है। बिग बॉस में ऐसे कई मेल कंटेस्टेंट आए जो सिद्धार्थ जैसा स्ट्रॉन्ग मैन बनना चाहते हैं लेकिन उनकी तरह कोई नहीं बन पाया। अपने गुस्से और खुलके बोलने वाली आदत से सिद्धार्थ शुक्ला ने लाखों लोगों के दिल जीत लिए थे, तभी तो वो बने थे बिग बॉस (Bigg Boss) सीजन 13 के विजेता।
गौतम गुलाटी सीजन 8
बिग बॉस मुझे हर्ट हो रहा है। ये लाइने आज भी बिग बिग के नए सीजन्स में सुनने को मिलती है, जिसे सीजन 8 में गौतम गुलाटी ने कई टास्क के दौरान बोलकर फेमस किया था। करिश्मा तन्ना से कड़ा मुकाबला करते हुए और कई टास्क में जुल्म सहते हुए गौतम लोगों के फेवरेट बन गए थे। सीजन 8 की रेस में करिश्मा तन्ना को पीछे छोड़ते हुए गौतम गुलाटी ने ट्रॉफी अपने नाम की थी।
राहुल रॉय
बिग बॉस के पहले सीजन के विनर बने थे राहुल रॉय। आशिकी फिल्म का ये सुपर स्टार पहले सीजन में आते ही छा गया था। अपनी स्ट्रेटेजी से राहुल ने लोगों को ये बताया था कि आखिर रियलीटी शो कैसे खेला जाता है।