नई दिल्ली। अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम भारत के दौरे पर है. दोनों देशों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का शुरुआती दो मुकाबला खेला जा चुका है. इन दोनें ही मैचों में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की है. श्रृखंला में टीम इंडिया 2-0 से अजेय बढ़त बनाई हुई है. आज दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप का तीसरा और महत्वपूर्ण मुकाबला खेला जाएगा. टीम इंडिया अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे मुकाबले को जीत, क्लीन स्वीप करना चाहेगी.
यह भी पढ़ें- IPL 2024 : हार्दिक पांड्या का मुंबई इंडियंस में जाने पर मोहम्मद शमी का तंज, कोई फर्क नहीं पड़ता
बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी में होगा मुकाबला
बता दें कि भारत और अफगानिस्तान के बीच टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. ये मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.00 बजे शुरु होगा, टॉस के लिए सिक्का मैच शुरू होने से आधा घंटे पहले यानी 6.30 पर उछाला जाएगा. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया पहले ही इस टी-20 सीरीज को जीत चुकी है. लेकिन आज आखिरी मुकाबले में रोहित सेना क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी.
अफगानिस्तान को क्लीन स्वीप करना चाहेगी टीम
गौरतलब है कि इस साल टी-20 विश्व कप खेला जाना है. क्रिकेट के इस बड़े टूर्नामेंट से पहले भारतीय क्रिकेट टीम अफगानिस्तान के खिलाफ अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला खेल रही है. इसके बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों को दुनिया के सबसे बड़े घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट यानी आईपीएल में खेलना है. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया अफगानिस्तान को 3-0 से क्लीन स्वीप करना चाहेगी. विश्व कप से पहले युवा खिलाड़ियों को परखने का आखिरी मौका है.
यह भी देखें- Swami Avimukteshwaranand Saraswati Interview : जगद्गुरु शंकराचार्य Ayodhya जाने के लिए हुए राजी |