ऐसा हम क्यों कह रहे हैं ये भी आपको बता देते हैं। लोगों को स्टार बनकर चमकने का मौका देने वाली ये दुनिया वक्त आने पर उनकी रंगत छीन भी लेती है। आज ऐसे ही एक स्टार के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जिन्होंने स्टार प्लस के शो से घर-घर में फेम पाया था।
मशहूर सीरियल कुमकुम (Kumkum) तो आपको याद ही होगा। इस धारावाहिक ने स्टार प्लस चैनल को टीआरपी की रेस में कई सालों तक नंबर वन की पोजिशन पर बनाए रखा था। कुमकुम के सुमित यानी एक्टर हुसैन कुवाजरवाला (Hussain Kuwajerwala) के साथ सीरियल में अपनी भाभी के साथ शादी करने वाला किरदार हुसैन ने कुछ इस तरह से निभाया था कि वो घर-घर में लोगों के फेवरेट बन गए थे।
उस दौरान उनकी पॉपुलैरिटी इतनी बढ़ गई थी चाहे कोई डांसिंग शो होस्ट करना हो या फिर टीवी के अवॉर्ड शो को होस्ट करना हो। इन सभी में हुसैन कुवाजरवाला (Hussain Kuwajerwala) दिखाई देते थे लेकिन अचानक टीवी की दुनिया से हुसैन ना जाने कहां गायब हो गए थे ये कोई नहीं जानता था।
टीवी से इतने सालों से दूर रहने के बाद अब इस एक्टर ने बताया है कि आखिर वो इतने साल कहां थे। पहले आपको ये बता दें, हुसैन जल्द ही पॉपुलर रियलिटी शो इंडियन आइडल में बतौर होस्ट वापसी करने वाले है।
हुसैन से जब इंडस्ट्री से इतने सालों से दूर रहने के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया। आप मुझसे ये सवाल पूछ रहे हो, तब मुझे इस बात का एहसास हुआ है कि एक समय ऐसा था, जब मैं हर जगह था। मुझे याद है कुमकुम की शूटिंग के दौरान में और भी कई शोज कर रहा था और मेरी वजह से जूही परमार (Juhi Parmar) को भी काफी एडजस्ट करना पड़ता था लेकिन इसके बावजूद वो मुझे सपोर्ट करती थी।
टीवी से दूर रहने के बारे में हुसैन ने आगे कहा, मैंने काफी कम उम्र में एक्टिंग करना शुरु कर दिया था। शुरुआत में चॉइस नहीं थी और फिर सबकुछ एक्सप्लोर करने का जुनून था। इतने साल लगातार काम करने के बाद, एक साथ कई प्रोजेक्ट करने के बाद मुझे लगा कि अब ब्रेक लेना चाहिए।
ये भी पढे़ं :- Birthday Special: भजन गायिका के नाम से मशहूर Anuradha Paudwal जवान बेटे की मौत से टूट गई थी
लेकिन अब लगता है कि ब्रेक कुछ ज्यादा हो गया है, पर मुझे इस बात का कोई पछतावा नहीं है। इस ब्रेक में मैंने सबसे ज्यादा समय अपने परिवार को दिया। अब इंडियन आइडल से एक बार फिर वापसी करने जा रहा हूं। 21 साल बाद टीवी पर हुसैन की वापसी पर उनके फैंस का क्या रिएक्शन आता है ये देखने लायक होगा।