एक्टर चंदन रॉय सान्याल ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि मैं जहां भी जाता हूं, लोग मुझसे आश्रम के चौथे सीजन के बारे में पूछते हैं। चंदन ने बताया कि इस वेब सीरीज की शूटिंग पूरी हो चुकी है और सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि वेब सीरीज आश्रम 4 (Aashram 4) दिसंबर महीने में ओटीटी पर प्रसारित हो सकती है। चंदन रॉय सान्याल ने कहा कि हालांकि, अभी रिलीज डेट तय नहीं की गई है लेकिन वेब सीरीज आश्रम को लोगों ने काफी अच्छा रिस्पॉन्स दिया है।
ये भी पढ़ें :- ऋतिक रोशन की फिल्म Krrish 4 को लेकर आया ये बड़ा अपडेट इस दिन से शुरू होने जा रही है शूटिंग!
आपको बता दें, बॉबी देओल ने आश्रम वेब सीरीज से अपना ओटीटी डेब्यू किया है। बॉबी देओल के इस रोल को लोगों ने खूब पसंद किया। इस वेब सीरीज का निर्देशन प्रकाश झा ने किया है। सीरीज के पहले तीन एपिसोड को दर्शकों ने अच्छा रिस्पॉन्स दिया।