कई बार कृष 4 को लेकर ख़बरें आते रही हैं कि इस दिन से इस फिल्म की शूटिंग शुरु कर दी जाएगी लेकिन हर बार ये ख़बरें महज एक अफवाह ही रही हैं, लेकिन इस बार कृष 4 को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। कृष 4 (Krrish 4) को लेकर आई न्यू अपडेट में बताया जा रहा है कि अगले साल इस फिल्म की शूटिंग शुरू की जा सकती है। इसके साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि ये प्रोजेक्ट अपने एडवांस स्टेज पर है। इस बार राकेश रोशन पर्दे पर दर्शकों को कुछ ऐसा दिखाने चाहते हैं, जो उनकी सोच और उम्मीद से बहुत परे हो।
ये भी पढ़ें :- Madgaon Express का चौथे दिन का कलेक्शन आया सामने, रणदीप हुड्डा की फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर को पीछे छोड़ किया ये कमाल!
एक इंटरव्यू में जब ऋतिक रोशन के पिता और कृष फ्रेंचाइजी के डायरेक्टर राकेश रोशन से कृष 4 (Krrish 4) को लेकर सवाल किए गए तो उन्होंने कहा, मैं तब तक कृष 4 नहीं बनाऊंगा जब तक मैं खुद अंदर से संतुष्ट न हो जाऊ। हमने स्क्रिप्ट तैयार कर ली है, लेकिन हम अब भी उसमें सुधार करते रहते हैं। मुझे अब भी लगता है कि सुधार की कुछ गुंजाइश है। हम हॉलीवुड जितने हाई बजट पर फिल्में नहीं बना सकते हैं। इसलिए सुपरहीरो की इस दुनिया में हमारा कंटेंट मजबूत और नया होना चाहिए। हमारे पास एक बेहतरीन स्टोरी है, जिसे हम सुधार रहे हैं। अगर स्क्रिप्ट अच्छी है तो फिल्म का जादू चलने से कोई नहीं रोक सकता।