Khatron Ke Khiladi-14 में मुनव्वर फारूकी की जगह बिग बॉस का ये विनर आएगा नज़र!

21 जुलाई साल 2008 को कलर्स टीवी पर खतरों से खेलने वाला एक रियलिटी शो शुरू हुआ था, जो खतरों के खिलाड़ी (Khatron Ke Khiladi-14) नाम से जाना गया था।

नई दिल्ली: 21 जुलाई साल 2008 को कलर्स टीवी पर खतरों से खेलने वाला एक रियलिटी शो शुरू हुआ था, जो खतरों के खिलाड़ी (Khatron Ke Khiladi-14) नाम से जाना गया था। स्टंट से भरे इस शो को अक्षय कुमार ने होस्ट किया था। दर्शकों को डर का ये फैक्टर वाला शो काफी पसंद आया था, जिसके बाद कई सालों से आज भी खतरों के खिलाड़ी शो लोगों को एंटरटेन करता आ रहा है। भले ही कई बार इस शो के होस्ट बदले हो लेकिन आज भी ये शो उतना ही पसंद किया जाता है।

अब तक इस शो के 13 सीजन आ चुके हैं। अब जल्द ही रोहित शेट्टी सीजन 14 को लेकर आने वाले हैं, लेकिन इस शो के शुरू होने से पहले इससे जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है। सीजन 14 को लेकर लोगों के बीच हाई बज बना हुआ है। कुछ दिनों पहले इस सीजन में मुनव्वर फारूकी के पार्टिसिपेंट करने की चर्चा थी, लेकिन अब इस सीजन में दूसरे बिग बॉस विनर के पार्टिसिपेंट करने की ख़बर है।

ये भी पढ़ें :- Salman Khan के घर फायरिंग करने वाले इन दोनों शूटर्स का क्या है बिहार कनेक्शन ? यहां जानें पूरी रिपोर्ट

हालिया मिली जानकारी के मुताबिक, शो के मेकर्स ने बिग बॉस 11 की विनर और भाभी जी घर पर हैं, फेम टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे को शो में पार्टिसिपेंट करने के लिए अप्रोच किया है, लेकिन इन ख़बरों पर अभी तक शिल्पा शिंदे और मेकर्स ने कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है। इससे पहले बिग बॉस सीजन-17 के विनर मुनव्वर फारूकी को भी खतरों के खिलाड़ी (Khatron Ke Khiladi-14) सीजन 14 में पार्टिसिपेंट करने के लिए अप्रोच किया गया था, लेकिन अब ये साफ हो चुका है मुनव्वर इस सीजन का हिस्सा नहीं होंगे। आपको बता दें, खतरों के खिलाड़ी (Khatron Ke Khiladi-14) का हर सीजन मई जून के बीच शुरू होता है। शो की ज्यादातर शूटिंग साउथ अफ्रीका के केपटाउन में होती है।

Exit mobile version